Mouth Odour in kids: कभी-कभी ब्रश करने के बावजूद भी बच्चे के मुंह से बदबू आती है। इसकी पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इस समस्या को दूर करने के कई उपाय भी हैं।
Causes and solution of bad breath in kids:
सिर्फ़ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों के मुंह से भी सुबह के समय दुर्गंध आती है। यह एक आम समस्या है। इसकी पीछे का कारण है रात भर मुंह में रहने वाले बैक्टीरिया का रिएक्शन। रात में हम जो कुछ भी खाना खाते हैं तो उसका अंश कहीं ना कहीं हमारे मुंह में रह जाता है। और वही सुबह के समय मुंह से बदबू करता है। उसके बाद जब हम ब्रश (Brush) या कुल्ला (Rinse) करते हैं तो यह बदबू ख़त्म हो जाती है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिनके ब्रश करने के बावजूद भी उनके मुंह से बदबू आती है। यह समस्या ज़्यादातर बच्चों के साथ होती है। अगर आपके बच्चे के साथ भी यह समस्या है तो समझ लीजिए कि यह कोई आम समस्या नहीं है। इसे मेडिकल टर्म में हेलिस्टोसिस (Helistosis) कहते हैं।
कई डेंटिस्ट का ऐसा मानना है कि मुंह से दुर्गंध आने का कारण ओरल हाइजीन का ध्यान न रख पाना, ज़्यादा दुर्गंध वाले खाद्य पदार्थों को खाना या फिर ड्राई माउथ इत्यादि होता है। अगर आप इन सारी बातों पर ध्यान रखेंगे तो आपकी यह समस्या दूर हो सकती है। इसके बावजूद भी अगर आपकी यह समस्या कम नहीं होती है तो आपको डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए।
ओरल इंफेक्शन (Gum infection)
अगर किसी वजह से आप अपने बच्चे की दांत या मुंह के अंदर की साफ-सफाई का ख़्याल नहीं रख पाते हैं तो इससे उनके मसूड़ों में इंफेक्शन हो जाता है। और इसी इंफेक्शन के कारण उनके मुंह से बदबू आने लगती है। अगर आपके बच्चे के मुंह में इंफेक्शन की समस्या है तो उसे डॉक्टर के पास ज़रूर ले जाए।
मुंह की साफ-सफाई ना रख पाना (Improper flossing and brushing)
अगर आपके बच्चे के साथ भी मुंह से दुर्गंध आने की समस्या है तो हो सकता है कि आप अपने बच्चे के मुंह की सफ़ाई का ठीक से ध्यान नहीं रखतें। कभी-कभी बच्चे हर रोज़ ब्रश ना करके 1–2 दिनों के अंतराल पर करते हैं। इस वजह से बच्चे के मुंह से जर्म्स बाहर नहीं निकल पाते, जिसके कारण मुंह से बदबू आने लगती है। ऐसी स्थिति में दांतो के सड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।
ऐसी समस्या होने पर अपने बच्चे में हर रोज़ नियमित रूप से दो बार ब्रश करने की आदत डालें। और जब भी बच्चा कुछ खाए तब उसे अच्छे से मुंह की सफाई और कुल्ला करने के लिए कहें।
ड्राई माउथ की समस्या (Problem of Dry mouth)
अगर कोई बच्चा हर घड़ी अपना अंगूठा या अपनी उंगली को मुंह में चूसता रहता है तो इससे उनमें ड्राई माउथ की समस्या हो सकती है।
ड्राई माउथ के कारण मुंह में बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं। ड्राई माउथ के कारण मुंह में सलाइवा की पर्याप्त मात्रा नहीं बन पाती है, जिसके कारण मुंह और सूख जाता है। और यही कारण है कि मुंह से बदबू आने की समस्या शुरू हो जाती है।
बच्चे (Mouth Odour in kids) में ड्राई माउथ की समस्या होने पर उन्हें हाइड्रेटेड रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है। ऐसे में बच्चों को ख़ूब सारा पानी पिलाना चाहिए। ड्राई माउथ की समस्या में बच्चों को आइस क्यूब और शुगर मुक्त गम भी दिया जा सकता है।
जीभ पर बैक्टीरिया (Bacteria on tongue)
हमारे शरीर में जीभ एक ऐसी जगह है जहां बैक्टीरिया के रुकने की सबसे अधिक संभावना होती है। अगर किसी बच्चे कि दांतों में डेंचर लगे हैं तो इससे भी उनके मुंह में प्लॉक जमा हो सकती है। यही वजह है कि बच्चे के मुंह से दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है।
ऐसी समस्या होने पर बच्चों के दांतो के साथ-साथ उनकी जीभ को भी अच्छे से साफ़ करें। इसके लिए ब्रश या फिर प्लास्टिक का कोई क्लींजर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से जीभ पर सफ़ेद परत नहीं जम पाती है।
मुंह से सांस लेना (Breathing through mouth)
मुंह से कोई बच्चा या बड़ा तभी सांस लेता है जब उसे नाक बंद, सर्दी, जुखाम या सांस से संबंधित कोई समस्या होती है। अगर कोई मुंह से सांस लेता है तो इससे मुंह में पर्याप्त मात्रा में सलाइवा नहीं बन पाता है। पर्याप्त मात्रा में सलाइवा नहीं बनने के कारण मुंह सूख जाता है। और इसी वजह से मुंह से दुर्गंध आने लगती है।
इस समस्या में तो सबसे पहले मुंह से सांस लेने के कारण का पता करें। अगर हल्की सर्दी, खांसी या नाक बंद की समस्या है तो उसका घरेलू उपचार करें। और अगर समस्या थोड़ी गंभीर है तो डॉक्टर से ज़रूर सलाह ले।
कई मामलों में तो जब बच्चे दवाई खाते हैं या उनकी टॉन्सिल बढ़ने के कारण भी मुंह से बदबू की समस्या आती है।
इस तरह समस्या छोटी हो या बड़ी आप उसका उपचार जल्द से जल्द करें और ज़रूरत हो तो डॉक्टर से भी ज़रूर दिखाएं। इसके साथ ही बच्चे (Mouth Odour in kids) को छोटी उम्र से ही अपने मुंह की साफ़ सफ़ाई के लिए प्रेरित करते रहें।