CDS Officer: सीडीएस जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से निधन। बिपिन रावत समेत हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थें जिनमें 13 लोगों की मौत।
CDS Bipin Rawat: बुधवार की शाम तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में इंडिया के चीफ़ ऑफ़ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 लोगों की मृत्यु हो गई और एक आदमी बुरी तरह से घायल है। जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS (Chief of Defence Staff) थें, जो जनवरी 2020 में ही इस पद पर नियुक्त किए गए थें।
आइए जानते हैं कि CDS अधिकारी कैसे नियुक्त किए जाते हैं, भारत में इस पद की आवश्यकता क्यों पड़ी। भारत के अलावा और किन-किन देशों में यह पद हैं।
कौन होते हैं CDS अधिकारी?
इस पद पर कार्यरत अधिकारी को तीनों ही सेना के प्रमुखों से बॉर्डर और उससे संबंधित सारी गतिविधियों पर चर्चा करना होता है और एक बेहतर कॉर्डिनेशन स्थापित करना होता है। इस पद को किसी देश की जल, थल और वायुसेना तीनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए ही बनाया गया है। भारत में इस पद की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को की गई थी, और 31 जनवरी 2020 को देश के सबसे सीनियर मिलिट्री कमांडर जनरल बिपिन रावत को देश के पहले CDS अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।
क्या होती हैं इनकी ज़िम्मेदारियां..
:– पहली ज़िम्मेदारी है तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य बना कर रखना। CDS इन तीनों सेनाओं के चीफ़ होंगे।
:– CDS चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थाई सदस्य होंगे और सेना के ऑपरेशन के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने के साथ-साथ उनके लिए आर्थिक व्यवस्थाएं भी करेंगे।
:– CDS भी अन्य सेना प्रमुखों की तरह चार स्टार वाले अधिकारी रहेंगे।
:– CDS तीनों सेनाओं से संबंधित मुद्दों पर रक्षा मंत्री के प्रिंसिपल मिलिट्री एडवाइजर भी होंगे।
कमांड नहीं दे सकेंगे….
:– CDS तीनों सेनाओं के प्रशासनिक मुद्दों पर निर्णय लेंगे, लेकिन कोई मिलिट्री कमांड नहीं दे पाएंगे।
:– अधिकारी इस पद को संभालने के बाद कोई सरकारी नौकरी नहीं कर पाएंगे।
कैसे नियुक्त होते हैं CDS अधिकारी?
भारत में 2019 से पहले यह पद नहीं था। इस पद पर कार्यरत अधिकारी का कार्यकाल सिर्फ तीन वर्षों का ही होता है। चूंकि तीनों सेना प्रमुखों में सबसे सीनियर अधिकारी को ही CDS नियुक्त किया जाता है, इसलिए सबसे सीनियर होने के कारण जनरल बिपिन रावत को 2020 में CDS नियुक्त किया गया था।
भारत में क्यों ज़रूरत पड़ी CDS की?
जब 1999 में पाकिस्तान से कारगिल युद्ध के बाद 2001 में पूर्व उप प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने युद्ध योजनाओं के ऊपर चर्चा की तब देखा गया कि तीनों ही सेनाओं में सामंजस्य की कमी है। और जब तक यह कमी रहेगी तब तक आर्मी स्तर पर बेहतर रणनीति नहीं बन पाएगी। उसी समय CDS पद की चर्चा की गई लेकिन किसी कारणवश अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जा सकी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में इस पद की घोषणा की गई और 2020 में जनरल बिपिन रावत को इस पद पर नियुक्त किया गया।
और भी देशों में है CDS अधिकारी
भारत के अलावा UK, इटली और फ्रांस समेत लगभग 10 देशों में CDS अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। लेकिन बहुत देशों में CDS अधिकारीयों के पास सेना के बाक़ी अधिकारियों की तुलना में ज़्यादा पावर है। सभी देशों में इन अधिकारियों के पास अलग-अलग ज़िम्मेदारियां और अधिकार है।