Yellow water from the nose: कई बार लोग नाक से पीला पानी निकलने की समस्या को बहुत छोटी समस्या मानते हैं। लेकिन इलाज और उपचार के अभाव में यह एक गंभीर समस्या का रूप ले लेता है। लेकिन कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
नाक से पीला पानी (Yellow water from the nose) निकलना एक आम समस्या है। लेकिन इसके कई कारण हो सकते हैं। कई बार तो ठंड के मौसम में सर्दी, जुखाम या इंफेक्शन इत्यादि से ऐसा होता है। लेकिन बहुत बार बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी नाक से पीला पदार्थ निकलते हैं। दरअसल बैक्टीरिया या कोई वायरस जब सांस के द्वारा शरीर में प्रवेश करते हैं तो इस से एलर्जी हो जाती है। और यह एलर्जी हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम में इंफेक्शन फैला देते हैं। जब हमारे शरीर के अंदर इंफेक्शन फैल जाता है तो यह संक्रमण गले के साथ-साथ नाक में भी फैल जाते हैं। उसके बाद नाक से पीला पानी निकलने की समस्या होने लगती है। कई बार नाक से पीला पानी निकलने के कुछ और भी कारण होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि नाक से पीला पानी निकलने के कौन कौन से कारण होते हैं इसका इलाज क्या होता है और आप इससे कैसे ख़ुद का बचाव कर सकते हैं?
जब नाक से पीला पानी निकलता है तो आपको थकान महसूस होने लगेगा। इसके साथ ही आपको शरीर दर्द, गले में खराश, छींक आने जैसी समस्या भी हो सकती है। अगर सर्दी या जुकाम की वजह से नाक से पीला पानी आ रहा है तो यह आम समस्या है। यह कुछ दिनों में ठीक हो सकती है। लेकिन अगर आपकी यह समस्या 1 सप्ताह के अंदर ठीक नहीं हुई तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह कोई दूसरी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।
नाक से पीला पानी निकलने का कारण (Causes of yellow watery mucus from nose)
:- नाक से पीला पानी निकलने का कारण एलर्जी हो सकता है।
:- सर्दी और जुकाम की वजह से भी नाक से पीला पानी निकलने की समस्या आती है।
:- कई बार व्यक्ति को थोड़ी सी ठंड हवा लग जाती है तो उससे बुखार हो जाता है। इस स्थिति में भी नाक से पीला पानी आने लगता है।
:- कभी-कभी बैक्टीरियल इनफेक्शन होने के कारण भी नाक से पीला पानी निकलता है।
इतना ही नहीं कभी-कभी मिडल इयर इनफेक्शन के कारण भी नाक से पीला पानी (Yellow water from the nose) निकलता है। यह अगर कोई व्यक्ति ज्यादा दवाइयों का सेवन करता है तो यह भी एक मुख्य कारण है नाक से पीला पानी निकलने का। कई बार तो साइनस और साइनसाइटिस की समस्या होने पर भी नाक से पीला पानी निकलने लगता है।
नाक से पीला पानी निकलने पर क्या करें (How to get rid of yellow watery mucus from nose)
अगर आपके नाक से किसी वायरल इंफेक्शन के कारण पीला पदार्थ आ रहा है तो आप नाक को पानी से साफ कर सकते हैं।
ज़्यादातर केसेज में नाक से पीला पदार्थ आने पर गर्म पानी से भाप लेना सबसे बेहतर माना जाता है। गर्म पानी से भाप लेने पर नाक में जमा हुए म्यूकस से हमें छुटकारा मिलता है।
ऐसी समस्या होने पर आप पानी गर्म कर उसमें कोई बाम डाल लें। अब इस पानी से स्टीम लेने पर नाक साफ हो जाएगी और यह समस्या भी दूर हो जाएगी।
अगर आपको कोई घरेलू उपचार से आराम नहीं मिले तो आप किसी एंटीबायोटिक दवा की भी मदद ले सकते हैं।
नाक से पीला पानी निकलने पर कैसे करें बचाव (How to prepare prevent yellow watery mucus from nose)
:- अगर आपको यह समस्या हो रही है तो आप ज्यादा ठंड में बाहर निकलने से ख़ुद को बचाएं।
:- ठंड के मौसम में हमेशा गर्म और मोटे कपड़े पहन कर रहें।
:- ऐसी स्थिति में फ्लू वैक्सीन ज़रूर लगानी चाहिए। वैक्सीन लगवाने से इंफेक्शन से बचाव होता है।
:- नाक से पीला पानी आने की समस्या में आप तरल पदार्थों का सेवन कर सकते हैं, जैसे सूप, दलिया या सब्जियों का रस आदि।
:- ऐसी स्थिति में खांसते या छींकते समय हमेशा टिशू पेपर का इस्तेमाल करें। अगर आपके सामने भी कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो अपना मुंह हमेशा ढक कर रखें।
:- हमेशा इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीज़ो का सेवन करें, जैसे काली मिर्च, लौंग, तुलसी, हल्दी, शहद, अदरक इत्यादि।
:- हमेशा हेल्दी डाइट लें। कोशिश करें कि आप मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करें, जिससे आपकी इम्यूनिटी सिस्टम मज़बूत बनी रहे।
:- अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। ऐसे में आप बाहर के खाने को भी अवॉइड करें और हमेशा हाइजीन मेंटेन करें।
आमतौर पर नाक से जो पीला पानी या पीला पदार्थ आता है उसे म्यूकस (Mucus) कहते हैं। म्यूकस एक चिपचिपा जैसा पदार्थ होता है जो हमारा बैक्टीरिया वायरस और इंफेक्शन से भी बचाव करता है। लोग इसे नाक की गंदगी के रूप में भी जानते हैं। इससे हमारी नाक ड्राई नहीं हो पाती। इसके नाक में होने के कारण वायरस या बैक्टीरिया हमारे शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते हैं। अक्सर जुखाम की समस्या होने पर म्यूकस की मात्रा बढ़ जाती है। फिर पीला पतला पानी, गाढ़ा चिपचिपा पदार्थ म्यूकस की जगह लेकर नाक से निकलने लगता है।
नाक से पीला पदार्थ या पानी का निकलना कोई गंभीर समस्या नहीं है। वैसे अगर आपको इसे बहुत ज़्यादा समस्या हो रही है तो आप डॉक्टर से संपर्क कर लें। लेकिन ध्यान रखें कि आप समय पर इस समस्या का इलाज और उपचार करा लें वरना यह छोटी समस्या गंभीर समस्या का रूप ले सकती है।