बालों के रूखेपन और झड़ने से परेशान हैं तो इस्तेमाल करें हेयर बटर, जाने इसे बनाने के तरीक़े और फ़ायदे

Smina Sumra
5 Min Read

Hair Butter Benefits: अगर आप भी अपने बालों के रुखेपन से परेशान हे तो घर पर बनाए हुए हेयर बटर का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों को नमी के साथ-साथ रूखेपन से छुटकारा मिलेगा। जानिए इसे बनाने के तरीक़े और इसे लगाने के फ़ायदे के बारे में।

रुखे और बेजान नज़र आने वाले बाल पूरे लुक को ख़राब कर देते हैं। अगर आपके बाल भी रूखे और बेजान दिखते हो तो हेयर बटर की मदद से आप अपनी यह समस्या दूर कर सकते हैं। रुखे और बेजान बालों की जल्द से जल्द उपचार ज़रूरी है। वर्ना आपके बाल बहुत जल्दी झड़ने लगेंगे और दोमुंहे हो जाएंगे। दरअसल बालों में नमी ख़त्म हो जाने से बाल रूखे नज़र आते हैं। ऐसे में हेयर बटर का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हेयर बटर (Hair Butter Benefits) के इस्तेमाल से रुखे और बेजान बाल मुलायम और ख़ूबसूरत हो सकते हैं। हेयर बटर आपके बालों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं घर पर ही हेयर बटर बनाने के तरीक़े, साथ ही इसे लगाने के फ़ायदे और इससे जुड़ी सावधानियां के बारे में।

हेयर बटर बनाने के लिए आपको इन सामग्रीयों की आवश्यकता होगी- 

# सामग्री:-

:- ग्लिसरीन

:- शहद

:- बिना नमक वाला मक्खन

:- अरंडी का तेल

:- नारियल का तेल

:- दूध

# हेयर बटर बनाने की विधि

:- हेयर बटर बनाने के लिए सबसे पहले आप इन सारी चीज़ों को एक साथ कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

:- उसके बाद इस मिश्रण को थोड़ी देर ढक कर रख दें।

:- अब इस मिश्रण को ब्रश के द्वारा अपने बालों में जड़ों से लेकर नीचे तक लगाएं। उसके बाद 20 से 30 मिनट के बाद अपने बालों को किसी अच्छे माइल्ड शैंपू से धो लें।

# हेयर बटर से जुड़ी हुई सावधानियां

:- जब भी अपने बालों पर आप हेयर बटर लगाएं उससे पहले अपने बालों को अच्छे से धो लें।

:- घर पर बनाए हुए हेयर बटर में आप कोई भी बालों से जुड़ा हुआ प्रोडक्ट जैसे जेल इत्यादि ना मिलाएं।

:- अपने बालों में हेयर बटर (Hair Butter Benefits) लगाने से पहले आप बालों के क्यूटिकल्स को खोलने के लिए बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो सकते हैं। ध्यान रखें ज़्यादा गर्म पानी आपके बालों के लिए ठीक नहीं होता, इसलिए गुनगुने पानी का हीं इस्तेमाल करें।

याद रखें जिस तरह किसी भी चीज़ का ज़्यादा इस्तेमाल अच्छा नहीं होता, ऐसा ही कुछ हेयर बटर के साथ भी है। ज़रुरत से ज़्यादा इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए ना करें। घर पर बने होने के बावजूद भी इसका ज़्यादा इस्तेमाल बालों के लिए ठीक नहीं होता। इसके ज़ ्यादा इस्तेमाल से आपके बाल झड़ने लग सकते हैं।

# हेयर बटर से होने वाले फ़ायदे

बाज़ार से खरीदे हुए तो प्रोडक्ट की तुलना में घर पर बनाए हुए हेयर बटर वालों के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है। जैसे-

:- हेयर बटर के इस्तेमाल से बालों को गहराई तक पोषण मिलता है। इसके इस्तेमाल से बाल बहुत अच्छे से मॉइस्चराइज़ हो जाते हैं।

:- हेयर बटर को बालों में लगाने से बालों का रुखापन और चिपकने की समस्या दूर हो जाती है।

:- इसके इस्तेमाल से बालों के टूटने की स मस्या भी कम होती है और बाल मज़बूत होते हैं।

:- इससे बालों में बहुत अच्छी ग्रोथ होती है।

:- हेयर बटर बालों को मुलायम रखने के साथ-साथ बालों को प्राकृतिक चमक भी प्रदान करता है।

इस तरह आप भी अपने बालों के लिए हेयर बटर को घर पर बना सकते हैं। और इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए कर सकते हैं। यदि किसी के बालों में जड़ से संबंधित कोई समस्या है तो वह इस हेयर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। आप इसके इस्तेमाल से पहले किसी हेयर एक्सपर्ट की राय भी ले सकते हैं कि यह आपके बालों के लिए उचित होगा या नहीं।

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *