सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त और एक्टर करण कुंद्रा ने दी बड़ी जानकारी। करण ने कहा कि एक रात पहले ही सिद्धार्थ से हुई थी उनकी बात।
2 सितंबर को मुंबई के कूपर अस्पताल में प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का इंतकाल हुआ। वह केवल 40 वर्ष के थे। इंडस्ट्री के कई सितारों ने शोक व्यक्त किया उनके इंतकाल पर। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस अपनी जांच पर लगी हुई है।
एक रात पहले करण कुंद्रा से हुई थी बात
इसी बीच उनके दोस्त और एक्टर करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला “मेरी सिद्धार्थ से कल रात ही बात हुई थी. मैंने उनसे कहा था कि वह कितना शानदार काम कर रहे हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं है. ये बेहद दुःख है. तुम हमेशा याद आओगे मेरे दोस्त.”
आपको बता दें कि सिद्धार्थ बिग बॉस सीजन 13 के विजेता थे। वह और करण कुंद्रा काफी अच्छे दोस्त थे और काफी बार उनको साथ वक्त गुजारते भी देखा गया था। सिद्धार्थ के अचानक इंतकाल से इंडस्ट्री पर उदासी छाई हुई है।
पुलिस ने कहा मौत का कारण नहीं है स्पष्ट
पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत का कारण उनकी पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा। यह मामला कुछ ऐसा है कि इसमें उनके परिवार वालों या उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज नहीं किए जाएंगे। पुलिस जल्दबाजी से काम नहीं लेना चाहती। अभी तक सिद्धार्थ के शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट का निशान नहीं है।
सिद्धार्थ शुक्ला के पिता पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। उनका नाम अशोक शुक्ला है और उनकी मां का नाम रीता शुक्ला है जो कि एक हाउसवाइफ है। उनके पिता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम कर चुके हैं और सिद्धार्थ की दो बहने भी है।