सिद्धार्थ की मौत का सदमा, आर्यन की गिरफ्तारी का झटका, 2021 में इन 10 शॉकिंग न्यूज

Shilpi Soni
7 Min Read

साल 2020 सभी के लिए काफी मुश्किलों और दर्द से भरा रहा था। एक तरफ कोरोना की वजह से पूरा देश सहमा हुआ था तो दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत सहित कई जाने-माने सेलेब्स का दुनिया छोड़कर जाना भी लोगों को उदास कर गया। किसी भी तरह से वो साल गुज़रा तो लोगों ने यही कामना की कि आने वाला साल यानि 2021 खुशियों से भरा रहे, लेकिन सुख और दुख जिंदगी को दो पहलू होते हैं, जिन्हें आप चाहकर भी बदल नहीं सकते। इस साल भी कई ऐसी शॉकिंग घटनाएं हुईं, जिसने सभी को झकझोर दिया था।

  • सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का सदमा

2 सितंबर 2021 की सुबह जब ये खबर आई कि सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है तो कोई भी ये मानने को तैयार नहीं हुए कि ‘बिग बॉस 13’ का विनर अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि हट्टा-कट्टा नौजवान, जो पूरी तरह से फिट था, वो सभी को अलविदा कहकर चला गया। हर किसी के जहन में उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल और मां रीता का चेहरा बार-बार उठ रहा था। सिद्धार्थ की अचानक हुई मौत ने सभी को सदमा दे दिया था। फैंस आज भी उन्हें बहुत ज्यादा याद करते हैं।

  • आर्यन खान की गिरफ्तारी का झटका
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जब मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप पर छापा मारा तो लोग थोड़ा-सा अलर्ट हुए, लेकिन जैसे ही पता चला कि इस छापेमारी में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी पकड़े गए हैं तो हड़कंप मच गया। हर तरफ सिर्फ आर्यन की खबरें छा गईं। उनकी पेशी से लेकर सुनवाई तक, जेल जाने से लेकर जमानत तक, वो हर दिन सुर्खियों में रहे। इस ड्रग्स केस ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम भी सामने आया और एनसीबी ने उनसे भी पूछताछ की तो ये मामला और भी हैरान कर देने वाला बन गया था।
  • राज कुंद्रा का जेल जाना

पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी लाइफ में बेहद खुश थीं। वो फैमिली के साथ भी खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड करती थीं और ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये खुद उनका सोशल मीडिया अकाउंट बयां करता है लेकिन उनकी खुशियों पर तब ग्रहण लग गया, जब उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया। उनकी काफी आलोचना हुई। यहां तक कि शिल्पा को भी सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी थी। फिलहाल, राज जमानत पर बाहर हैं और इस समय अपने परिवार के साथ हैं।

  • दीया मिर्जा की प्रेग्नेंसी

एक्ट्रेस दीया मिर्जा पहले पति साहिल संघा से अलग तो हो गई थीं, लेकिन उन्होंने इसी साल बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी की। फैंस उनके लिए बेहद खुश थे, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही जब उन्होंने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा कि प्रेग्नेंट होने की वजह से ही उन्होंने शादी की, लेकिन दीया ने सभी को करारा जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। फिलहाल, वो एक बेटे की मां हैं, जिसका नाम अव्यान है।

  • आमिर खान-किरण राव का तलाक

पॉपुलर एक्टर आमिर खान और किरण राव का तलाक फैंस के लिए बहुत ज्यादा शॉकिंग रहा। दोनों का रिश्ता सालों पुराना था, लेकिन जब उन्होंने अनाउंस किया कि अब वो अलग हो रहे हैं तो फैंस काफी निराश हुए। खैर, आमिर और किरण अभी भी अक्सर साथ नज़र आते हैं और अपने बेटे आजाद की परवरिश भी मिलकर कर रहे हैं।

  • नुसरत जहां और निख‍िल जैन केस

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां भी इस साल काफी सुर्खियों में रहीं। एक तरफ उन्होंने ये कहकर सभी को हैरान कर दिया था कि निखिल जैन संग उनकी शादी लीगल नहीं थी तो दूसरी तरफ उनका नाम यश दासगुप्ता संग जुड़ना भी काफी शॉकिंग रहा। उन्होंने निखिल से अलग होने के बाद अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो हर तरफ ये सवाल उठने लगे कि इस बच्चे का पिता कौन है? लेकिन बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर यश का नाम देखने के बाद इस अफवाह पर भी विराम लग गया कि नुसरत और यश रिलेशनशिप में हैं। फिलहाल, नुसरत मदरहुड इंजॉय कर रही हैं।

  • किरण खेर का कैंसर

लंबे-घने बाल और दमकता चेहरा किरण खेर की याद दिलाता है। जब लोगों को पता चला कि वो कैंसर से जंग लड़ रही हैं तो फैंस दुखी हो गए। उनकी बीमारी का खुलासा अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किया था, जो सभी के लिए काफी शॉकिंग था। इस मुश्किल घड़ी में सभी ने किरण का साथ दिया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेस्ट विशेज भी दीं।

  • हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप

‘लव डोज’, ‘डोप शोप’ और ‘पार्टी ऑल नाइट’ जैसे तमाम पार्टी सॉन्ग देने वाले सिंगर ‘यो यो हनी सिंह’ पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था। उनकी वाइफ शालिनी तलवार ने उन पर कई अन्य आरोप भी लगाए थे। हालांकि, हनी सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताया था। दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी।

  • पुनीत राजकुमार की डेथ

सिद्धार्थ शुक्ला की तरह ही कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार की मौत ने सभी को सदमा दे दिया था। उनकी उम्र 46 साल थी और हार्ट अटैक के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ सोशल वर्क के लिए भी जाने जाते थे।

  • सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य का तलाक

साउथ स्टार्स सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को खत्म करने की अनाउंसमेंट की थी। टॉलीवुड की इस पॉपुलर जोड़ी के डिवॉर्स की खबर सुनकर फैंस में निराशा छा गई थी। दोनों की शादी 4 साल पहले साल 2017 में हुई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *