12वीं फेल फिल्म एक बायो फिल्म है यह फिल्म आईपीएस अनुराग पाठक की कहानी पर आधारित है। यह कहानी उनकी इसी बेस्टसेलर किताब पर आधारित है। इसमें दिखाई क्या है कि कैसे एक छोटे सी जगह से उठकर एक लड़का दिल्ली के शहर में सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए आता है यह कहानी एक रियल आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है।
मध्य प्रदेश के चंबल जिले के इलाके में एक छोटा सा गांव में रहने वाले मनोज कुमार का सपना है कि वह किसी तरह नकल करके 12 पास कर ले इसके बाद उसके अजीब नौकरियां की, हर बार रात सिर्फ 3 घंटे सोए और यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए चार बार बिना रुके बिना रुके खुद के रीस्टार्ट किया। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का चौथे दिन 1. 50 का कलेक्शन किया था। फिल्म ने रिलीज डेट पर सिर्फ एक करोड़ 11 लख रुपए का बिजनेस किया था। लेकिन फिर इसने धीरे-धीरे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलने लगा।
फिल्म की कहानी
इस फिल्म का मुख्या अंदेश यह है हमें कभी किसे काम में हारना नहीं जाहिऐ। 12वी पास फिल्म एक सच्ची कहानी पर निर्धारित है। इस कहानी में दिखाया गया है कि मनोज शर्मा को यह तो नहीं पता कि यूपीएससी या आईपीएससी प्रोफाइल जैसी कोई चीज होती है। मनोज आगे कैसे अपने गुरु और दोस्तों और प्रेमिका श्रद्धा जोशी की मदद से अपने सपने को पूरा करता है इसी पर पूरी फिल्म की स्टोरी निश्चित है।
फिल्म की कहानी बड़े शहज और सरल भाव में बहती चली जाती है। यह एपीजे अब्दुल कलाम और बी आर अंबेडकर जैसे दिगज्जो को आइडल मानने वालों को याद दिलाता है। शिक्षित हो आंदोलन करो संकट संगठित हो। फिल्म इस बात पर बड़ी बारीकी से रोशनी डालती है। कि क्यों भ्रष्ट राजनेता जाने जानते हैं। कि समाज के युवा मूर्ख बना रहे हैं। ताकि उन्हें दबाया जा सके और उन पर शासन किया जा सके। एक्टिंग की मंच पर विकास मेसी ने अपने किरदार को पूरी आत्मविश्वास के साथ निभाया है। यह हर मोर्चे पर अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हैं।
फिल्म के कलाकार
प्रियांशु चटर्जी नेम इस डीपी के रूप में अपनी बेटी की भूमिका में भी छाप छोड़ी है। इस किरदार के लिए उनकी ईमानदारी ही असली बहादुरी है। एक कलाकार के रूप में उन्हें उनकी कुशलता उस सीन में देखने लायक है। यहां वह अपने सीनियर अधिकारी के तौर पर मनोज से मिलते हैं। यहां उनका रिएक्शन एक सीनियर ऑफिसर के प्रांत सामान और और एक युवा को सही रास्ता चुनने के लिए प्रेरित करने वाला है। जो बेहतरीन लगता है मनोज के माता-पिता के रूप में गीता अग्रवाल शर्मा और हनीश ने भी छोटे से रोल में पहचान छोड़ी है। 12 वी फेल एक ऐसी फिल्म है जिसे जरूर देखें जाना चाहिए इससे आपको टॉप क्लास फिल्मों की कैटेगरी में रख सकते हैं। अपने 147 मिनट के में फिल्म का हर सीन आपको प्रभावित करता है और प्रेरित करता है।
फिल्म की कमाई
फिल्म के फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले रविवार को अपने अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था तीसरे दिन यानि पहले इतवार को फिल्म ने 30 करोड़ 12 लख रुपए का बिजनेस किया है। इसके अलावा दूसरे दिन भी फिल्म ने बिजनेस 126 .13% की ग्रोथ देखने को मिली।