Kamal R Khan Arrest Today: विवादों से घिरे रहने वाले कमाल राशिद खान (Mumbai Police Arrested Kamal Khan) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट (Airport) पर ही गिरफ्तार किया गया है उन्हें आज बोरीवली कोर्ट (Borivali Court) में पेश किया जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने KRK (KRK Judicial Custody) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, KRK ने कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल कर दी है, जिस पर 4 बजे सुनवाई होनी थी। अब हम आगे ये जानते हैं कि उन्हें किसकी शिकायत पर और क्यों गिरफ्तार किया गया।
फिल्ममेकर, एक्टर और फिल्म क्रिटीक कमाल आर खान (केआरके) ने 2020 में एक विवादित ट्वीट कर दिया था जिसको लेकर काफी हल्ला मचा था। इस मामले को लेकर शिवसेना नेता राहुल कनल (Rahul Kanal Complaint) ने कमाल आर खान (KRK Arrested Today) के खिलाफ बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिवसेना नेता राहुल कनल ने साल 2020 में शिकायत के मुताबिक़ कमाल खान ने दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान और ऋषि कपूर पर अपमानजनक ट्वीट किया था। पुलिस ने इस मामले में कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था।
KRK ने 2020 में इरफान खान (29 अप्रैल) और ऋषि कपूर (30 अप्रैल) के निधन के बाद ट्वीट किए थे। ‘ट्वीट में इरफ़ान खान को लेकर कमाल खान ने कहा था, “अल्लाह करे किसी पर भी बुरा वक्त न आये लेकिन सच्चाई यह है कि इरफ़ान खान अहसान फरामोश और बनिहायती घटिया इंसान हैं, इसने कई लोगों पर जुल्म किया है, सिर्फ़ यही एक्टर है जो अपने प्रोड्यूसर को कुत्ता कहता है और कई फिल्में बीच में शूट कर अधूरा छोड़ता है और निर्माता सिर्फ रोते रह जाते हैं।” इरफ़ान के देहांत के बाद कमाल राशिद ने ये ट्वीट किया था। मैं पहले से जानता था कि ऋषि कपूर और इरफान जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अब अगला नंबर किसका है।’
उब बाद 30 अप्रैल 2020 में ही दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लेकर भी एक ट्वीट (Tweet) किया था जिसमे KRK ने लिखा था, “ऋषि कपूर रिलायंस हॉस्पिटल (Reliance Hospital) में भर्ती हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं- सर जल्द ठीक होकर वापस आना, निकल मत जाना क्योंकि 2-3 दिन में ही दारू की दुकान खुलने वाली है।”
बता दें कि कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) अक्सर ही अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान , अक्षय कुमार, सनी लियोनी, कंगना रनौत समेत कई सितारों से पंगा ले चुके हैं। वहीं मीका सिंह ने तो थप्पड़ मारने तक की धमकी भी दी थी।