आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी कि प्यार अंधा होता है, लेकिन आज के समय में युवाओं ने प्यार की परिभाषा को बदल कर रख दिया है। प्यार अंधे होने के साथ-साथ गूंगा और बहरा भी हो गया है तभी तो प्यार के अनोखे किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं। जिन्हें पढ़ने सुनने के बाद हैरानी होती है।
कहते हैं जब किसी को किसी से इश्क हो जाए तो वो उम्र नहीं देखता। भले ही मामला एक अधेड़ बुजुर्ग और एक नौजवान के प्यार का ही क्यों न हो…. इन दिनों भी एक ऐसा ही चौका देने वाला किस्सा सामने सामने आया है। जिसके बारे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
मामला पाकिस्तान के रावलपिंडी का है, जहां एक 61 साल के राणा शमशाद ने 18 साल की आशिया से शादी कर ली है। ये प्रेम कहानी इस समय सारी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है और सबके मन में यही एक सवाल उठ रहा है कि आखिर इन दोनों में मोहब्बत की शुरुआत कैसे हुई? इस सवाल का जवाब उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए दिया।
”जोड़ियां तो ऊपर वाला बनाता है”
अपनी प्रेम कहानी को लेकर आशिया ने कहा ‘इनकी एक आदत ने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा खींचा और मैं इनके प्यार में पड़ गई। दरअसल, राणा शमशाद हमारे इलाके में आते थे उन लड़कियों की शादी करवा दिया करते थे जो बेहद गरीब हुआ करती थी। यही वजह है कि मोहल्ले में राणा शमशाद के बारे में सब अच्छा कहते थे और इनकी इन्हीं आदत ने मुझे इनका दीवाना बना दिया।”
आशिया ने शमशाद के बारे में आगे बताया कि ”उनकी एक दो बार मुलाकात भी हुई। इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वो शमशाद से शादी करेंगी। उनके जीवन का फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि शादी के बाद शमशाद शादी के बाद मेरा खूब ध्यान रखते हैं। मुझे जिस चीज की भी जरूरत होती है यह मुझे तुरंत लाकर दे देते हैं।”
इसके बाद शमशाद ने अपनी पत्नी आशिया के बारे में कहा कि ”जोड़ियां तो ऊपर ही बनती है यहां तो बस दिल जुड़ते है और लोग एक-दूसरे के साथ बंधन में बंध जाते हैं। लोग हमारी उम्र के अंतर को लेकर काफी असहज हो जाते हैं। इसके अलावा जब मैंने आशिया से शादी के लिए हां कहा था तो मेरे कई रिश्तेदारों ने इस बात को सुनकर मुंह बना लिया था। लोग वैसे भी जीने नहीं देते हैं और अक्सर कोई ना कोई उनके लिए रुकावट पैदा करते रहते हैं।”
इस इंटरव्यू के दौरान जब आशिया से पूछा गया की रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं तो आशिया मे इस पर कहा कि ”मैं जब अपने मोहल्ले से गुजरती हूं तो मेरी इस शादी पर लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि तूने उसमें क्या देखा ? और अब मैं सबको अपने प्यार को लेकर नहीं समझा सकती और अब मुझे किसी की बातों से कुछ फर्क नहीं पड़ता है।