30 फीसदी थी इस एक्ट्रेस की जिंदा रहने की उम्मीद, पहली बार बताई अपनी आपबीती

Deepak Pandey
4 Min Read

सोनाली बेंद्रे कैंसर को हराकर वापस हमारे बीच आई हैं। उनकी ये जर्नी वाकई चौंकाने वाली है।क्योंकि उनको स्टेज 4 का कैंसर था। जिसमे उनका बचना नामुमकिन माना जा रहा था। इसके बाद भी वह कैंसर से जंग के दौरान पॉजिटिव रहीं। उन्होंने न सिर्फ कैंसर को मात दी बल्कि अब लोगों को अपने पोस्ट्स से हिम्मत भी देती रहती हैं। वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी की एक मोटिवेशनल क्लिप शेयर की है। यहां है सोनाली बेंद्रे का पुराना इंटरव्यू जिसमें उन्होंने बताया था कि कैंसर का पता चलने के बाद उनके घर पर क्या हुआ था।sonali bendre bollywood: Sonali Bendre did movies to make money, but fell in love with the profession - The Economic Times

सोनाली बेंद्रे ने किया मोटिवेशनल पोस्ट

वर्ल्ड कैंसर डे पर सोनाली बेंद्रे ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ लिखा है, वे लोग सिर्फ कैंसर से लड़ रहे लोग नहीं हैं। वे बहुत कुछ हैं। जी हां, कैंसर जिंदगी बदलने वाला होता है लेकिन जिंदगी को परिभाषित करने वाला नहीं। जिन लोगों को आप जानते हैं उनके इस कठिन फेज में उन्हें उम्मीद और कंफर्ट देकर उनकी मदद कीजिए। बाकी सभी लोग कृपया अपने शरीर के इशारों को समझें और रेग्युलर चेकअप करवाते रहें। पहले डिटेक्शन होना हमेशा मदद करता है।Looking Back, Cancer Survivor Sonali Bendre Writes "Didn't Let The C-Word Define My Life"

बाल देखकर हुईं खुश

सोनाली ने कुछ दिन पहले तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें अपने खूबसूरत बाल दिखाए थे। कैंसर जर्नी के दौरान उन्हें अपने बाल गंवाने पड़े थे। उस वक्त भी वह पॉजिटिव रहीं और अपने बाल्ड लुक में तस्वीरें पोस्ट करती रही थीं। सोनाली बेंद्रे राजीव मसंद से अपनी कैंसर जर्नी पर बात कर चुकी हैं। सोनाली ने बताया था कि पहले उन्हें नहीं बताया गया था कि उनको किस स्टेज का कैंसर है। धीरे-धीरे जब वह न्यूयॉर्क पहुंची तो उनके डॉक्टर्स ने बताया कि न सिर्फ उनके चौथे स्टेज का कैंसर है बल्कि जिंदा रहने के चांस सिर्फ 30 फीसदी हैं।I was scared!' Sonali Bendre on cancer - Rediff.com Get Ahead

फ्लाइट में गोल्डी से झगड़ती रहीं

सोनाली के मुताबिक वो कभी भी न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थीं। लेकिन उनके पति के आगे उनकी एक ना चली। जाने का फैसला उनके पति गोल्डी बहल का था। सोनाली पूरी फ्लाइट भर गोल्डी से झगड़ती रही। वो बोली, तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? दोनों ने बस 3 दिन के अंदर पैकिंग की और इलाज के लिए निकल गए। इस दौरान सोनाली को पता ही नहीं था कि हो क्या रहा है। वो बस कहे जा रही थी कि यहां के डॉक्टर्स से बात करके तो देखो।Sonali Bendre's husband, filmmaker Goldie Behl says he's always dedicated to her | Filmfare.com

डॉक्टर ने पैरों तले जमीन खिसका दी

मैं न्यूयॉर्क पहुंची, हम डॉक्टर के पास गए। उन्होंने सबकुछ देखा और हमने अपने टेस्ट वगैरह भेज दिए थे। उन्होंने कहा, तुम्हें पता है, ये चौथी स्टेज है और तुम्हारे बचने की उम्मीद सिर्फ 30 परसेंट है। सुनकर मुझे वाकई धक्का लगा। मैं बस गोल्डी की तरफ मुड़ी मुझे याद है बस इतना कह पाई, शुक्र है भगवान का तुम मुझे यहां ले आए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *