आज सोशल मीडिया के आने के बाद लोगो में अपने सिलेब्रिटीज को जानने की होड़ सी लग गई है। उनके द्वारा किये गए किसी भी एक्टीविटी या फिर पोस्ट को लोग देखना काफी पसंद करते हैं। यहाँ तक कि उनके अगले पोस्ट तक का बेसब्री से इंतज़ार भी करते हैं। जैसे ही कोई अभिनेता या अभिनेत्री अपनी कोई फोटो यह वीडियो शेयर करता ह, वह तुरंत वायरल हो जाती है। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ एक अभिनेता के साथ। जहाँ उन्होंने अपने बचपन के एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने अपना एनसीसी की आइडेंटिटी कार्ड शेयर किया। इस फोटो में उस अभिनेता को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि 50 साल बाद वे काफी अलग दिखते हैं।
जैसे ही इस अभिनेता ने यह फोटो शेयर की तुरंत ही यह फोटो वायरल हो गई। और लोगों के बीच ये एक चर्चा का विशेष बन गया। कमेंट के थ्रू लोग उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे थे। हम बात कर रहे हैं अभिनेता अनुपम खेर की, जो अपने बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। अनुपम खेर अपने विचारों को रखने से कभी डरे नहीं, बल्कि उन्होंने हमेशा निडरता के साथ अपना मत सामने रखा है। फिर चाहे बात बॉलीवुड की हो यह किसी पॉलिटिकल इशू की। अनुपम खेर द्वारा फोटो शेयर होने के बाद लोगो ने कुछ अच्छे तो कुछ बुरे कमेंट्स भी किए हैं। अभिनेता ने जो फोटो शेयर की है वह कोई पिक्चर नहीं बल्कि एनसीसी कार्ड है, जो कि 50 साल पुराना है।
उन्होंने इस एनसीसी कार्ड को शेर करते हुए हुए लिखा की एनसीसी डे के लिये मुझे देरी हुई, इसके लिए मैं आपसे माफी माँगता हूँ। परन्तु अपने जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्से को मैं शेयर करना चाहता हूँ। यह मेरा पहला आई कार्ड है। जो कि 16/12/1971 में बना था। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर वे हमेशा अपने ऑफिस मे उनकी मेज पर रखते हैं। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि “एनसीसी बच्चों को हर मुसीबत के लिए तैयार करता है, अपने जमीन से जुड़े रखता है साथ ही डिसिप्लिन भी सीखाता है। उन्होंने एनसीसी का धन्यवाद देते हुए बताया कि वे आज जहाँ भी हैं उसमें एनसीसी के दिनों का बहुत बड़ा योगदान है ।
My 1st ever ID card at #Age16 was of NCC. Excited to be attending & being part of 50th Central Advisary Committee on NCC in Delhi today.🙏 pic.twitter.com/RndYW873Q9
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 4, 2017
उनकी भावुकता भरी बातों से उनके इस तस्वीर से जुड़ाव को आज भी महसूस किया जा सकता है। फैन्स बात करे तो ज्यादा लोगों ने इस फोटो में यंग अनुपम खेर के नहीं पहचाना। इस फोटो पर बहुत अधिक कमेंट्स आए। लोग इस फोटो को जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। बता दे ओके अनुपम खेर वो अभिनेता हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में 500 उसे ज्यादा फिल्मों में काम किया। वे इस उम्र में भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं साथ ही व सोशल साइट्स पर काफी ऐक्टिव दिखाई पड़ते हैं।