अभिनेता अनुपम खेर आज 67 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1984 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सारांश’ से की थी। अनुपम खेर पिछले तीन दशकों से हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रहे हैं और अब तक वह हिंदी सिनेमा में लगभग 500 फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फिट बॉडी में दिखे अनुपम
फिटनेस का सफर किया शुरू
अनुपम ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने अपनी फिटनेस जर्नी स्टार्ट कर दी है और अपने इस सफर की हर चीज को मैं आपके साथ साझा करता रहूंगा। मैं अपनी इस यात्रा के हर अच्छे और बुरे दिनों को आपके साथ साझा करूंगा और मुझे उम्मीद है कि एक साल बाद आपको एक नया अनुपम खेर देखने को मिलेगा। मुझे मेरे इस सफर के लिए शुभकामनाएं दें।”
इस फिल्म में आएंगे नजर
अभिनेता अनुपम खेर आने वाले दिनों में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में होंगे। गौरतलब है यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटना पर आधारित है।
View this post on Instagram
Must Read: नहीं रहे ‘अनुपम’ ; फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर