भारत के इतिहास की 7 सबसे महंगी फिल्में, जानते हैं इनके बारे में?

Ranjana Pandey
5 Min Read

बॉलीवुड में हर साल 1000 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं। उनमें से कई फिल्में ऐसी होती जिनके बजट के चर्चे फिल्म की रिलीज से पहले ही शुरू हो जाते हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई जाने माने डायरेक्टर जो साल में 2 साल में एक फिल्म जनता के सामने लेकर आते हैं, उनकी कीमत सुनकर आप सभी दंग रह जाएंगे। इनमें से कुछ फिल्में तो ऐसी होती है, जिनके बजट में 25 से 30 कम बजट की फिल्में बनकर तैयार भी हो जाएं।

2.0

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ आप में से कई लोगों ने देखी होगी। साल 2018 में आई इस फिल्म को साउथ और नॉर्थ दोनों की ऑडियंस ने ही बेहद पसंद किया। आपको बता दें कि ये फिल्म अभी तक की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार हैं। इस फिल्म का बजट करीब 575 करोड़ का रहा, इतना ही नहीं इस फिल्म को करीब 15 भाषाओं में डब किया गया। फिल्म की कहानी कुदरत में आ रहे बदलावों के कारण पक्षियों की दुर्दशा के बारे में बताती है। फिल्म ने अपने पहले ही दिन में करीब 117.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म के इतने साल बाद भी इस बजट से ज्यादा की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

साहो

फिल्म ‘साहो’ की चर्चा इसके रिलीज के सालों पहले से ही शुरू हो गई थी। यह साउथ के एक्टर प्रभास की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी, जिस कारण फिल्म को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा था। इस फिल्म को खासकर इसके वीएफएक्स के लिए पसंद किया गया। जिसे देखकर आपको हॉलीवुड की फील आएगी।बता दें कि इस फिल्म को बनाने में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत लगी है। फिल्म को काफी मिक्स रिस्पॉन्स मिला मगर इसके लोकेशन और लोकेशन को खूब सराहा गया। बता दें कि साल 2022 में प्रभास की फिल्म आदि पुरुष आ रही है, जिसका बजट करीब 500 रुपये का है मगर अभी हम इसे रिलीज फिल्मों में नहीं गिनते।

राधे श्याम

350 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह साइंस-फिक्शन रोमांटिक ड्रामा चर्चाओं में है. प्रभास, पूजा हेगड़े, राज विश्वकर्मा और रिद्धि कुमार अभिनीत यह फिल्म 1970 के दशक में यूरोप में स्थापित एक रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म को तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है और इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा.

पृथ्वीराज

300 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर फिल्माई गई पृथ्वीराज एक यशराज फिल्म प्रोजेक्ट है. ये ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक है. कहानी चौहान के नेतृत्व वाली तराइन की पहली लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं.

RRR

एस.एस. राजामौली ने भारत को कई यादगार फ़िल्में दी हैं. आरआरआर इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. बाहुबली फ्रैंचाइज़ी राजामौली की एक असाधारण स्क्रिप्ट थी और इसकी सफलता ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को ग्लोबल मैप में ला कर खड़ा किया. भारतीय स्टार्स एन टी रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट सजी इस फिल्म को बनाने में करीब 400 करोड़ खर्च किये गए हैं.

पोन्नियिन सेल्वान

फिल्म निर्माता मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट पोन्नियिन सेल्वान में ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, तृषा, जयराम, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और विक्रम प्रभु जैसे दिग्गज शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है और इसे लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. दरअसल ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के उपन्यास का रूपांतरण है.

आदीपुरुष

आगामी 3डी फिल्म 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जा रही एक और फिल्म है. टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित पीरियड ड्रामा महाकाव्य रामायण पर आधारित है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म में अद्भुत वीएफएक्स शामिल है और यह बताया जा रहा है कि निर्माता इस परियोजना के लिए हॉलीवुड तकनीशियनों को काम पर रखेंगे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *