7th Pay Commission : केंद्रीय सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर दी गई है। यह खबर सुनकर सभी कर्मचारी बहुत खुश हैं। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की वृद्धि कर दी गई है। पहले कर्मचारियों को डीए 38% मिलता था अब यह बढ़कर 42% हो गया है। इस योजना का लाभ करीब 47.58 लाख कर्मचारियों को और 69.76 लाख पेंशनर्स को मिलने वाला है। इस बिल को पास सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद लागू किया गया है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से की गई है।
सरकार द्वारा बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को पिछले 2 महीनों का भी एरियर मिलने वाला है क्योंकि इस समय जो महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है इसका फायदा जनवरी महीने के हिसाब से कर्मचारियों को दिया जाएगा। कर्मचारियों को डीए और डीआर जनवरी-फरवरी का भी मिलेगा जो इनकी तनख्वा में बढ़कर आएगा। सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने पर सरकार पर 12815 करोड़ रुपए का असर पड़ने वाला है।
हर 6 महीने में मिलता है मुनाफा
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों की तनख्वा का एक हिस्सा है जिससे कि हर सरकारी कर्मचारियों को कुछ समय बाद अपनी सैलरी में मुनाफा देखने को मिलता है। बताया जाता है कि महंगाई जिस तरह से बढ़ती जाएगी महंगाई भत्ता भी उसी तरह से बढ़ा दिया जाएगा।
6 महीने पहले भी सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की थी, जब यह 34% से बढ़कर 38% हो गया था। इससे पहले सरकार ने मार्च के महीने साल 2022 में महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि की थी तब यह 31% से बढ़कर 34% हो गया था। अब फिर एक बार इस महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की गई है जिससे की यह 38% से बढ़कर 42% हो गया है।