कर्मचारियों के DA को लेकर आयी बहुत बड़ी खुशखबरी, सूत्रों के हिसाब से DA में हो सकती हैं 9 % तक की जबरदस्त बढ़ोतरी

Shilpi Soni
3 Min Read

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाला महीना गुड न्यूज लेकर आ रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बढ़ने वाला महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर अगस्त में ऐलान कर सकती है। AICPI इंडेक्स के मई तक के आंकड़े से साफ है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा हो सकता है। नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से ही लागू हो चूका है। ऐलान होने के बाद अगस्त की सैलरी के साथ बढ़े हुए DA का फायदा मिलेगा। बता दे की फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल रहा है।

Must Read: फ्री में छत पर लगवाएं सोलर पैनल, बिजली बिल से मिल जाएगी राहत और जिंदगी भर कमाई भी कर सकते हैं -जाने कैसे

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI इंडेक्स से लिंक होता है। अभी तक जो नंबर आए हैं, उससे साफ है कि महंगाई भत्ते में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। बता दें अभी मई महीने तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े आए हैं लेकिन अगर जून में भी इंडेक्स बढ़कर 130 तक पहुंचता है तो महंगाई भत्ते में अच्छा खासा उछाल आएगा।

महंगाई की गणना करने वाले एक्सपर्ट्स का दावा है कि अगस्त में 4% DA Hike पर मुहर लगेगी हालांकि, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- आई डब्ल्यू (All India Consumer Price Index- IW) का जून में आंकड़ा 130 को क्रॉस करता है तो महंगाई भत्ते में 5% तक का उछाल आ सकता है।

Must Read:सरकार की अपील : ‘यात्रा से 21 दिन पहले टिकट बुक करें, सबसे सस्ते किराये वाली उड़ान चुनें’ -बस से भी सस्ती होगी फ्लाइट टिकट

मालूम हो की महंगाई भत्ते को लेकर श्रम मंत्रालय ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है। बता दे की श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते के आधार में वर्ष 2016 में बदलाव किया था और मजदूरी दर सूचकांक की एक नई सीरीज जारी की थी। श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *