बॉलीवुड में अकसर बेहद कम मौको पर दो सुपरस्टार को एक साथ फिल्मों में काम करते हुए देखा जाता हैं। हालाँकि अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र से लेकर सलमान खान और शाहरुख़ खान जैसे सुपरस्टार भी फिल्मो में एक साथ काम कर चुके हैं। आज इस लेख में हम 8 ऐसी फिल्मों के बारे में जानेगे, जब दो सुपरस्टार्स ने फिल्म में सगे भाई की भूमिका निभाई थी।
सनी देओल-बॉबी देओल (दिल्लगी)
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल्लगी’ में सुपरस्टार सनी देओल और बॉबी देओल ने सगे भाई का किरदार निभाया था। इसके आलावा दोनों ‘अपने’ फिल्म में भी सगे भाई बने थे। दिलचस्प बात ये हैं कि असल ज़िन्दगी में भी दोनों सगे भाई ही हैं।
गोविंदा-संजय दत्त (हसीना मान जाएगी)
1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ में गोविंदा और संजय दत्त सगे भाई की भूमिका निभाई थी। उन दिनों इस जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था।
सलमान खान-संजय दत्त (चल मेरे भाई)
सलमान खान और संजय दत्त भी सगे भाई का किरदार निभा चुके हैं। साल 2000 में आई फिल्म ‘चल मेरे भाई’ में दोनों भाई की भूमिका में नज़र आये थे।
अमिताभ बच्चन-शशि कपूर (दीवार)
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने साल 1975 की फिल्म ‘दीवार’ में शशि कपूर के सगे भाई की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को हिंदी फिल्म जगत की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शामिल किया जाता हैं।
सलमान खान- शाहरुख़ खान (करन-अर्जुन)
सलमान खान और शाहरुख खान आज भी इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े अभिनेता माने जाते हैं. हालाँकि साल 1995 की फिल्म करन-अर्जुन में ये दो दिग्गज पहली बार सगे भाई बने थे.
शाहरुख खान-ऋतिक रोशन (कभी खुशी कभी गम)
शाहरुख खान ने साल 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म में ऋतिक रोशन के बड़े भाई किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
अक्षय कुमार-सैफ अली खान (ये दिल्लगी)
अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दिए थे। हालंकि इससे पहले अक्षय ‘ये दिल्लगी’ फिल्म में सैफ अली खान के सगे भाई बने थे।
अमिताभ बच्चन–धर्मेन्द्र (बलराम)
हिंदी फिल्म जगत के दो महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र फिल्म ‘बलराम’ में सगे भाई की भूमिका निभाई थी।