8th Pay Commission अच्छी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नजर आ रहा है बदला हुआ मूड

8th Pay Commission

Sumandeep Kaur
3 Min Read
8th Pay Commission

8th Pay Commission मोदी सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कमचारियों से वादा किया था की मोदी सरकार 8th Pay Commissionको लागू करने वाली है।  लेकिन अब जब सरकार ने लोकसभा में कहा है की फिलहाल 8th Pay Commission को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है तो सरकारी कमचारियों को अपनी उमीदे टूटती  हुई नजर आ रही है। कुछ लोगो का माना है अब तो सरकार 8th Pay Commission को 2026 में ही लागु करने वाली है।

कब होगा लागू

मोदी सरकार का कहना की अभी वेतन आयोग के गठन का वक्त नहीं आया है। साल 2024 में इसकी डेडलाइन शुरू होगी। उसके बाद इस को लागू किया जाए गए। आम तोर पर 10 साल में एक बार वेतन लागू होता है। लेकिन मोदी सरकार इसको बदलने की विचार कर रही है। क्योकि नए वेतन की मांग बहुत तेज़ी से हो रही है।

क्या होगा कमरचरियो को लाभ

CPI-IW इंडेक्स के ट्रेंड को देखते हुए लगता है कि जनवरी 2024 से 50 फीसदी डीए लागू हो जाएगा।  8th Pay Commission में सरकार को वेतन अजोग की जरुरत है।अगर सरकार इस पर मूड बनाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है. अभी तक चर्चा ये थी कि 8वां वेतन आयोग नहीं आएगा। अगर 8 पे कमीशन लागू हो जाता है इस से सारे कमर्चारियों को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है लेकिन यह अब सरकार के मूड के ऊपर डिपेंड करता है की मोदी सरकार इस पे कमीशन को कब लागू करती है।

7 और 8 पे कमीशन में फर्क

7th Pay Commission के मुकाबले 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है। मोदी सरकार ने बताइए है की  अगर सबकुछ ठीक जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में सबसे बड़ा उछाल आने की उम्मीद है। कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 3.68 गुना हो जाए गए जिस से उनको बहुत लाभ मिले गए।  मोदी सरकार ने कहा की जल्दी ही इस को लागू करने की बात चल रही है।  सरकार नव कहा की हम सरकारी कमर्चारियों के लिए और बड़ी ख़ुशख़बरी लेकर आने वाले है।

 

 

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *