इन दिनों एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। मामला करोड़ों रुपए के लेन देन का है। जो इन दोनों ही अदाकाराओं ने एक ऐसे व्यक्ति से लिया है जो खुद एक बड़े केस में आरोपी हैं। ईडी ने जिस सुकेश को अपनी हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ की है। वो कोई छोटा काम नहीं बल्कि बड़ा कांड करने वाला था. जैकलीन और नोरा सिर्फ उसके लिए मछली के दाने जैसी थी। इन दोनों ही अभिनेत्रियों से सुकेश काफी क्लोज हो चुका था। ये बात ईडी ने मीडिया के सामने रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स की देखने के बाद अच्छे-अच्छों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी।
पहली शिकार थी जैकलीन
सुकेश पर 200 करोड़ रुपए वसूलकर उसे खर्च करने का बड़ा आरोप है। इन पैसों को वो अपनी अय्याशियों पर खर्च कर रहा था। सुकेश ने अय्याशी के लिए नामी अभिनेत्रियों से संपर्क साधना शुरु किया। इसमे सबसे पहले फंसी जैकलीन फर्नांडिस । सूरत से सुकेश जितना काला था उसका दिल भी उतना ब्लैक था। लेकिन गोरी हसीनाओं को ना तो चेहरा दिखा और ना ही दिल। जब करारे नोट उनके सामने गिर रहे होंगे तो आंखों पर दोनों की फेयर एंड लवली अपने आप लग चुकी होगी।
जैकलीन के साथ सुकेश ने क्या-क्या कर डाला होगा इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस श्रीलंकाई छोरी के लिए सुरेश ने चार्टर्ड प्लेन बुक किया उसे चैन्नै में बुलाया। 4 दिन दोनों एक 7 स्टार होटल में रुके । जाहिर सी बात है वहां कोई भजन तो हुआ नहीं होगा। लिहाजा सुकेश ने इन पलों को अपने मोबाइल में भी कैद किया। इसके बाद उसके एक दो काफी करीब वाली फोटो।
जिसमे सुकेश जैकलीन को बाहों में भरकर अपने काले-काले मोटे होंठों से चूम रहा है उसे वायरल कर दी। इस फोटो के बाद तो जैकलीन के साथ-साथ ये कल्लू मियां भी फेमस हो गए। सुकेश ऐसी तस्वीरों को दिखाकर वो अपने अगले शिकार को यकीन दिला देता था कि वो बॉलीवुड में रसूख रखता है । जैकलीन और सुकेश की ये तस्वीरें कोई आम तस्वीर नहीं हैं । ये इंटिमेट तस्वीरें किसी को भी धोखे में डाल सकती हैं ।
लव अफेयर की भी बात आई सामने
जैकलीन पर सुकेश का जादू इतना चल चुका था कि बाजार में ये बात आम हो चली थी कि मैडम के जिंदगी में एक नया परिंदा आ चुका है. काफी रिची रिच है और दोनों के बीच प्यार पनप चुका है। ये बात खुद सुकेश के वकील ने ईडी को बताई है कि दोनों ही रोमांटिक डेट्स को साझा कर रहे थे। फिर भी मैडम सती सावित्री जैकलीन की तरफ से इन बातों का खंडन किया गया है। वो सिर्फ इसे बिजनेस मीटिंग बताकर मामले से पल्ला झाड़ रही हैं। आपको जानकर ये हैरानी होगी जब सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था तो वो जैकलीन को कॉल किया करता था।
जब जमानत पर वो छूटा तो सबसे पहले उसने जैकलीन को ही अपने करीब बुलाया। इस दौरान जैकलीन को सुकेश ने 52 लाख का घोड़ा, 9 लाख रुपए की पर्शियन बिल्ली और होटल,प्लेन का बड़ा खर्चा भी उठाया था। फिर भी जैकलीन खुद को मामले में पीड़ित बता रही हैं। वहीं दूसरी तरफ ठुमका गर्ल नोरा फतेही को भी सुकेश ने फांस लिया था। नोरा को सुकेश ने एक बड़ी बीएमडब्लू कार दी है। फिर भी दोनों खुद को पीड़ित बता रही हैं।अब यदि किसी को पीड़ा देने पर महंगे गिफ्ट्स और कार मिले तो भगवान इस पीड़ा को हर किसी को दें।
सुकेश के वकील का खुलासा
फरवरी में जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें ये गिफ्ट्स देखे जा सकते हैं।वहीं नोरा फतेही को एक BMW कार देने की बात सुकेश के वकील ने भी कही है।लिहाजा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि चाहे वो जैकलीन हो या फिर नोरा ।दोनों ने चादर में छिपकर करोड़ों रुपए की मलाई खाई है। अब जब चोर पकड़ाया है तो दोनों ही इस बात को कह रहे हैं मलाई नहीं खाई सिर्फ सूंघा है। खैर मामले में सच्चाई जल्द सामने आएगी और इस केस में दोनों ही अभिनेत्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।