सुनील शेट्टी की फिल्म रिलीज से पहले ही हिट सबित, बाहुबली के बाद सबसे बड़ी फिल्म

Deepak Pandey
2 Min Read

कोविड के कारण फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित हुई। थियेटर से लेकर मल्टीप्लेक्स तक सभी कई महीनों तक बंद थे। कई लोगों के रोजगार छीन गए। इसी बीच जब स्थिति सामान्य होने लगी तो सिनेमाघरों में रौनक लौटने लगी। सूर्यवंशी, अंतिम और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया।Marakkar confirmed as OTT release, to premiere on Christmas

इन दिनों जिन फिल्मों की चर्चा जोरों पर हैं वो हैं सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की तड़प और साउथ की फिल्म मरक्कर लॉयन ऑफ द अरेबिन सी । ये फिल्म एक दूसरे को टक्कर देती दिख रही हैं। इन दोनों फिल्मों का संयोग ऐसा है कि एक में बाप ने काम किया है तो दूसरे में बेटे ने। मरक्कर फिल्म में सुनील शेट्टी ने अभिनय किया है।Marakkar: Arabikadalinte Simham Movie Review: A historical hero's story that isn't rousing

वहीं दूसरी तरफ तड़प सुनील शेट्टी के बेटे की डेब्यू फिल्म है। तड़प ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की और 5 करोड़ का आंकड़ा छुआ। लेकिन तड़प को मरक्कर ने एक झटके में पीछे धकेल दिया।Mohanlal's 'Marakkar: Arabikadalinte Simham' to have exclusive three-week run in over 600 screens in Kerala from August 12 - The Hindu

वो इसलिए क्योंकि मरक्कर फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग से वो कर दिखाया जो पहले किसी फिल्म ने नहीं किया। दरअसल मरक्कर ने एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। यानी फिल्म रिलीज से पहले ही सौ करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है। अब जरा सोचिए जब ये फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी तो आंकड़ा कहां तक पहुंचेगा।Not OTT, Mohanlal's 'Marakkar: Arabikadalinte Simham' to be theatrical outing | NewsBytes

यह फिल्म 17वीं सदी के युद्धों के बारे में है। इस फिल्म में मोहनलाल और सुनील शेट्टी के अलावा अर्जुन सरजा, मंजू वारियर और सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। 2 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, और फिल्म के अंदर की समुद्री जंग सभी को प्रभावित कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *