कोविड के कारण फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित हुई। थियेटर से लेकर मल्टीप्लेक्स तक सभी कई महीनों तक बंद थे। कई लोगों के रोजगार छीन गए। इसी बीच जब स्थिति सामान्य होने लगी तो सिनेमाघरों में रौनक लौटने लगी। सूर्यवंशी, अंतिम और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया।
इन दिनों जिन फिल्मों की चर्चा जोरों पर हैं वो हैं सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की तड़प और साउथ की फिल्म मरक्कर लॉयन ऑफ द अरेबिन सी । ये फिल्म एक दूसरे को टक्कर देती दिख रही हैं। इन दोनों फिल्मों का संयोग ऐसा है कि एक में बाप ने काम किया है तो दूसरे में बेटे ने। मरक्कर फिल्म में सुनील शेट्टी ने अभिनय किया है।
वहीं दूसरी तरफ तड़प सुनील शेट्टी के बेटे की डेब्यू फिल्म है। तड़प ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की और 5 करोड़ का आंकड़ा छुआ। लेकिन तड़प को मरक्कर ने एक झटके में पीछे धकेल दिया।
वो इसलिए क्योंकि मरक्कर फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग से वो कर दिखाया जो पहले किसी फिल्म ने नहीं किया। दरअसल मरक्कर ने एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। यानी फिल्म रिलीज से पहले ही सौ करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है। अब जरा सोचिए जब ये फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी तो आंकड़ा कहां तक पहुंचेगा।
यह फिल्म 17वीं सदी के युद्धों के बारे में है। इस फिल्म में मोहनलाल और सुनील शेट्टी के अलावा अर्जुन सरजा, मंजू वारियर और सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। 2 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, और फिल्म के अंदर की समुद्री जंग सभी को प्रभावित कर रही है।