अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए गुरूवार ( 9 दिसंबर ) का दिन बेहद खास है। यह दोनों कुछ ही घंटों में एक-दूसरे के जीवन साथी बनने वाले हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ के फैंस भी उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं बहुत से लोग इन दोनों को शादी की बधाई देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस बीच एक कंडोम कंपनी ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स इंडिया है। ड्यूरेक्स इंडिया में सोशल मीडिया के जरिए विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के इनविटेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर लिखा है, ‘डिअर विक्की और कटरीना, अगर हमें आमंत्रित नहीं किया गया, तो आप मजाक कर रहे होंगे।’ कंपनी ने इस पोस्ट के साथ खास कैप्शन भी लिखा है। कंपनी ने लिखा, ‘अपनी शादी में एडमिशन का इरादा’।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी से जुड़ा कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स इंडिया का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ के फैंस उनकी पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।इससे पहले यह कंपनी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर पोस्ट कर चुकी है जो काफी चर्चित रहे थे।
आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का समारोह राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट बरवाड़ा में चल रहा है। खबरों के अनुसार विक्की कौशल की सेहरा बंदी रस्म शुरू हो गई है। चूंकि विक्की कौशल पंजाबी धर्म से संबंध रखते हैं। ऐसे में पंजाबी धर्म में सेहरा बंदी एक रस्म होती है, जिसमें शादी वाले दिन दुल्हे की बहन या फिर भाभी उसके सिर पर पगड़ी बांधती है।