आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ काम तो किया। लेकिन बिग-बी के साथ कभी इन एक्टर्स की नहीं जमी। कई मौकों पर ये एक्टर्स बिग बी के आमने-सामने हुए। कुछ ने तो खुलेआम अमिताभ के साथ खुद के रिश्तों को सार्वजनिक कर दिया। तो आईए जानते हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बिग बी से ले लिया था पंगा।
विनोद खन्ना
अपने जमाने के कामयाब एक्टर दिवंगत विनोद खन्ना की एक्टिंग के करोड़ों लोग दिवाने थे. एक वक्त था जब बॉक्स ऑफिस पर विनोद खन्ना की फिल्में अमिताभ की फिल्मों से आगे निकलने लगी थी। ऐसा वक्त भी आया जब दोनों ही स्टार्स की फिल्मों में विनोद खन्ना की फिल्में बाजी मारने लगी। फिर यूं हुआ कि निर्देशकों ने दोनों को एक साथ लाकर फिल्में बनानी शुरु की। लेकिन इसके बाद भी विनोद अक्सर कई मामलों में अमिताभ बच्चन से आगे जाते दिखें. बस फिर क्या था। यहीं से अमिताभ और विनोद खन्ना के बीच दूरियां बढ़ने लगी। विनोद खन्ना के साथ कुछ फिल्में करने के बाद अमिताभ ने कई फिल्मों के ऑफर सिर्फ इसलिए ठुकरा दिए क्योंकि उनके साथ विनोद खन्ना को भी काम करना पड़ता।
शत्रुघ्न सिन्हा
70-80 के दशक में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा एक उभरते हुए सितारा बनकर सामने आए। कालीचरण औऱ ब्लैकमेल फिल्मों से बिहारी बाबू ने अपनी एक्टिंग और डायलॉग्स के दम पर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। लेकिन अमिताभ बच्चन से उस वक्त उनके रिश्तों में खटास आ गई जब दोनों एक साथ काला पत्थर कर रहे थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कई मौकों पर इस बात को बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी उन्हें और अमिताभ को एक साथ चेयर ऑफर नहीं हुई। वहीं होटल में आने और जाने के लिए दोनों के लिए अलग-अलग गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था।
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर वैसे तो अमिताभ के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन एक वाक्या ऐसा हुआ जिसने अमिताभ के मन में ऋषि कपूर के लिए नफरत पैदा कर दी। बात उस वक्त की है जब जंजीर और बॉबी रिलीज हुई। फिल्म फेयर में दोनों ही फिल्मों को शामिल किया गया। अमिताभ को डेब्यू एक्टर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। लेकिन बाजी मार ली ऋषि कपूर की बॉबी ने। बाद में अमिताभ को पता चला कि ऋषि कपूर ने इस अवॉर्ड को पैसों के दम पर जीता है। फिर क्या था तब से अमिताभ के मन में ऋषि कपूर के लिए नफरत का बीज पैदा हो गया।
रणधीर कपूर
रणधीर कपूर और अमिताभ कभी अच्छे दोस्त थे। कई मौकों पर दोनों को साथ स्पॉट किया गया। दोनों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने वाली थी। लेकिन ऐसा हो ना सका। करिश्मा और अभिषेक की शादी होते-होते रह गई। इस बात से करिश्मा काफी टूट गई। जिससे अमिताभ और रणधीर के बीच दरार पैदा हो गई।
सलमान खान
सलमान खान और अमिताभ के बीच दूरियां तब पैदा हुई जब ऐश्वर्या राय बच्चन खानदान की बहू बनीं।सलमान ऐश्वर्या के साथ रिलेशन में थे। दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन बीच में अभिषेक ने आकर मिठाई खा ली। बस इसी बात से नाराज होकर सलमान और अमिताभ के बीच दूरिया बढ़ गईं।