वो एक्टर्स जिनके साथ हुआ बिग-बी का पंगा, आज भी कुछ लोगों से नहीं होती बात

Deepak Pandey
4 Min Read

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ काम तो किया। लेकिन बिग-बी के साथ कभी इन एक्टर्स की नहीं जमी। कई मौकों पर ये एक्टर्स बिग बी के आमने-सामने हुए। कुछ ने तो खुलेआम अमिताभ के साथ खुद के रिश्तों को सार्वजनिक कर दिया। तो आईए जानते हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बिग बी से ले लिया था पंगा।

विनोद खन्ना
अपने जमाने के कामयाब एक्टर दिवंगत विनोद खन्ना की एक्टिंग के करोड़ों लोग दिवाने थे. एक वक्त था जब बॉक्स ऑफिस पर विनोद खन्ना की फिल्में अमिताभ की फिल्मों से आगे निकलने लगी थी। ऐसा वक्त भी आया जब दोनों ही स्टार्स की फिल्मों में विनोद खन्ना की फिल्में बाजी मारने लगी। फिर यूं हुआ कि निर्देशकों ने दोनों को एक साथ लाकर फिल्में बनानी शुरु की। लेकिन इसके बाद भी विनोद अक्सर कई मामलों में अमिताभ बच्चन से आगे जाते दिखें. बस फिर क्या था। यहीं से अमिताभ और विनोद खन्ना के बीच दूरियां बढ़ने लगी। विनोद खन्ना के साथ कुछ फिल्में करने के बाद अमिताभ ने कई फिल्मों के ऑफर सिर्फ इसलिए ठुकरा दिए क्योंकि उनके साथ विनोद खन्ना को भी काम करना पड़ता।Amitabh Bachchan remembers co-star Vinod Khanna in heartfelt blog post

शत्रुघ्न सिन्हा
70-80 के दशक में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा एक उभरते हुए सितारा बनकर सामने आए। कालीचरण औऱ ब्लैकमेल फिल्मों से बिहारी बाबू ने अपनी एक्टिंग और डायलॉग्स के दम पर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। लेकिन अमिताभ बच्चन से उस वक्त उनके रिश्तों में खटास आ गई जब दोनों एक साथ काला पत्थर कर रहे थे।Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha's Friendship and How It Ended – Blast  from the Past - Masala शत्रुघ्न सिन्हा ने कई मौकों पर इस बात को बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी उन्हें और अमिताभ को एक साथ चेयर ऑफर नहीं हुई। वहीं होटल में आने और जाने के लिए दोनों के लिए अलग-अलग गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था।Shatrughan Sinha With Amitabh Bachchan Fight On Set Story - जब फिल्म के सेट  पर शत्रुघ्न सिन्हा को बुरी तरह पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने बचाया  था उन्हें |

ऋषि कपूर
ऋषि कपूर वैसे तो अमिताभ के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन एक वाक्या ऐसा हुआ जिसने अमिताभ के मन में ऋषि कपूर के लिए नफरत पैदा कर दी। बात उस वक्त की है जब जंजीर और बॉबी रिलीज हुई। फिल्म फेयर में दोनों ही फिल्मों को शामिल किया गया। अमिताभ को डेब्यू एक्टर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। लेकिन बाजी मार ली ऋषि कपूर की बॉबी ने। बाद में अमिताभ को पता चला कि ऋषि कपूर ने इस अवॉर्ड को पैसों के दम पर जीता है। फिर क्या था तब से अमिताभ के मन में ऋषि कपूर के लिए नफरत का बीज पैदा हो गया।Rishi Kapoor passes away at 67; devastated Amitabh Bachchan confirms, "He's  GONE" | Hindi Movie News - Times of India

रणधीर कपूर
रणधीर कपूर और अमिताभ कभी अच्छे दोस्त थे। कई मौकों पर दोनों को साथ स्पॉट किया गया। दोनों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने वाली थी। लेकिन ऐसा हो ना सका। करिश्मा और अभिषेक की शादी होते-होते रह गई। इस बात से करिश्मा काफी टूट गई। जिससे अमिताभ और रणधीर के बीच दरार पैदा हो गई।Randhir Kapoor Birthday:जब अमिताभ बच्चन ने रणधीर कपूर को मारा घूंसा, करीना  कपूर ने पकड़ लिए पैर When Kareena Kapoor Break down watching Randhir Kapoor Amitabh  Bachchan Fight Scene | Bollywood News

सलमान खान
सलमान खान और अमिताभ के बीच दूरियां तब पैदा हुई जब ऐश्वर्या राय बच्चन खानदान की बहू बनीं।सलमान ऐश्वर्या के साथ रिलेशन में थे। दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन बीच में अभिषेक ने आकर मिठाई खा ली। बस इसी बात से नाराज होकर सलमान और अमिताभ के बीच दूरिया बढ़ गईं।The Past Blast: When Salim Khan and Javed Akhtar reunited in 2003 for Salman  Khan and Amitabh Bachchan | PINKVILLA

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *