अपनी दमदार आवाज और अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल्स में अपने काम का लोहा मनवाया है। मुकेश खन्ना गुजरे जमाने के प्रतिभावान कलाकार है। लेकिन बहोत कम लोगों को पता है कि मुकेश खन्ना और अमिताभ बच्चन में एक समय कांटे की टक्कर हुई थी। मुकेश खन्ना फिल्मों में अपने कदम जमा ही रहे थे वहीं अमिताभ एक नामी चेहरा बन चुके थे। फिर भी एक समय ऐसा आया जब दर्शकों को अमिताभ से ज्यादा मुकेश खन्ना पर दिलचस्पी होने लगी।
इस दिलचस्पी की वजह बना एक विज्ञापन। सुनने में अजीब जरुर लगे लेकिन ये सच है। ये विज्ञापन इतना फेमस हुआ कि लोग मुकेश खन्ना के पास काम लेकर पहुंचने लगे। हर बड़ी फिल्म के दौरान मुकेश खन्ना के विज्ञापन जोर-शोर से चलाए जाने लगे।इस विज्ञापन में उत्पाद की बिक्री तो हो ही रही थी।साथ ही साथ मुकेश खन्ना की किस्मत चमकने लगी थी। सिर्फ विज्ञापन के हिट हो जाने के बाद से मुकेश खन्ना को फिल्मों के ऑफर होने लगे। यही नहीं कई फिल्मों में उन्हें लीड रोल के लिए भी एप्रोच किया गया। लेकिन अचानक एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे मुकेश खन्ना का करियर बॉलीवुड में पूरी तरह से अस्त हो गया।
दुनिया हमेशा उगते सूरज को सलाम करती है। मुकेश खन्ना भी बॉलीवुड के एक उगते सूरज थे।जिस समय उनकी किस्मत चमक रही थी उस वक्त मुंबई में अमिताभ की फिल्मों का सिक्का चलता था। ऐसे में किसी भी स्टार को ये कैसे बर्दाश्त हो सकता है कि कोई दूसरा न्यू कमर उनके काम को चुनौती दे। लिहाजा अमिताभ बच्चन भी मन ही मन शायद मुकेश खन्ना के काम से प्रभावित थे । उन्हें इस बात का डर लगने लगा था कहीं आने वाले दिनों में मुकेश उनसे आगे ना निकल जाए। मुकेश खन्ना उन दिनों विज्ञापनों में काफी चर्चा में आए थे। लिहाजा उनके विज्ञापन टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी दिखाए जाने लगे।
अमिताभ के वो शब्द जिसने मुकेश खन्ना का करियर डुबोया
अमिताभ बच्चन की नई फिल्म रिलीज हुई थी। प्रीमियर शो पर इस बार खुद अमिताभ बच्चन भी फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे। थियेटर में खचाखच भीड़ भी थी। लिहाजा लोग अपने चहेते अमिताभ को देखने के लिए आए ही थे। तभी फिल्म शुरु होती है लेकिन उसके पहले विज्ञापन चलाए जाते हैं। इस बार अमिताभ के सामने मुकेश खन्ना का फेमस एड चलाया जाता है। अमिताभ इस एड को पूरा देखते हैं और एड खत्म होने के बाद उनके मुंह से वो तीन शब्द निकलते हैं जिसने मुकेश खन्ना की रातों की नींद उड़ा दी।
इस एड को देखने के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं साला कॉपी करता है। कॉपी करने वाले शब्द पूरी थियेटर में आग की तरह फैलती है। चारों तरफ अब बात होने लगती है कि मुकेश खन्ना अपना पैर जमाने के लिए अमिताभ बच्चन की कॉपी करते हैं। बस अमिताभ के ये शब्द मीडिया हाउस से लेकर बॉलीवुड में भी फैलने लगे। धीरे-धीरे लोगों को ये यकीन हो चला कि मुकेश खन्ना की एक्टिंग अमिताभ की कॉपी है। लिहाजा उन्हें काम मिलना कम हो गया।