एंबुलेंस ड्राइवर की घंटों में पलट गई किस्मत, देखते ही देखते बन गया करोड़पति

Deepak Pandey
3 Min Read

किस्मत बड़ी ही अजीब चीज होती है। कब किसी पर कैसे मेहरबान हो जाए ये कोई नहीं जानता। कोई अचानक फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है, तो कोई अचानक रोड पर आ जाता है। ऐसा ही एक वाक्या हमारे बीच रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ। उसे अपनी किस्मत में जरा भी यकीन नहीं हुआ क्योंकि उसके साथ जो कुछ भी हुआ है वो रियल लाइफ में कम ही देखने को मिलता है। तभी तो एक शख्स जो सुबह तक एंबुलेंस ड्राइवर था, दोपहर में करोड़पति बन गया।

Ambulance Driver Win One Crore jackpot lottery in west bengal

सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह पूरी तरह सच है। आप ये सोच रहे होंगे कि ये तो दिन में तारे देखने के जैसा है या फिर आसमान की सैर करने के सामान। लेकिन ये बात पूरी तरह से शत प्रतिशत सच है। कि एक आम इंसान जो दिन में एक ड्राइवर था वो रात होते होते करोड़ों रुपए का मालिक बन बैठा।Jackpot: कुछ ही घंटों में मामूली ड्राइवर से करोड़पति बन गया शख्स, जानें कैसे खुली किस्मत

कहां हुआ है ये वाक्या ?

ये कहानी है पश्चिम बंगाल के रहने वाले शेख हीरा की।जो पेशे से एक एंबुलेंस का ड्राइवर है। उसका सारा दिन मरीजों को एक जगह से दूसरे जगह तक लाने ले जाने में कट जाता था। लेकिन उसकी किस्मत अचानक पलट गई और वह करोड़पति बन गया। रिपोर्ट के अनुसार, शेख हीरा पूर्वी बर्धमान जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि शेख ने सुबह में 270 रुपए का एक लॉटरी टिकट खरीदा।Lottery ticket resulte: किस्मत! एम्बुलेंस ड्राइवर ने सुबह में खरीदी ₹270 की लॉटरी, दोपहर में बन गया करोड़पति - bengal ambulance buys 270 rupees lottery ticket in morning win 1 crore jackpot

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वहीं, जब दोपहर में लॉटरी का परिणाम निकला तो वह एक करोड़ रुपए का जैकपॉट जीत गया। एक करोड़ की लॉटरी निकलते ही वह घबरा गया और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया।पुलिस वालों को पहले उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन जैसे ही उन्होंने लाटरी का टिकट और जैकपॉट का नंबर देखा तुरंत ही शेख हीरा को सिक्योरिटी दे दी।Kerala Sthree Sakthi Lottery SS-287 Today Results 16.11.2021, Kerala Lottery Today Result: First prize is Rs 75 lakh

किस्मत से बड़ी कोई चीज नहीं
शेख ने बताया कि उसे पैसों की काफी जरूरत थी और इसलिए हमेशा टिकट खरीदता था। लेकिन, कहते हैं ना ‘भगवान के घर देर है अंधेर नहीं’। उसकी किस्मत बदल गई और वह करोड़पति बन गया। वहीं, जब शेख से पूछा गया कि इतनी बड़ी रकम का वह क्या करेगा? तो उसने बताया कि मैं लोअर मिडिल क्लास से आता हूं। मेरी मां बहुत बीमार है। इन पैसों से मैं अपनी मां का इलाज करवाऊंगा। साथ ही एक शानदार घर बनवाएंगे। वहीं, लॉटरी टिकट बेचने वाला शख्स बेशेख हनीफ भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि आज तक मेरी दुकान से किसा का ऐसा जैकपॉट नहीं लगा था।Kerala Lottery Result 2021 LIVE: Nirmal NR-234 Result for July 23 Out; Check Winning Numbers, Download PDF

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *