पैसा भगवान नहीं है, लेकिन आज के समय में जिस तरह व्यक्ति पैसों के पीछे भाग रहा है, उससे लगता है कि पैसा भगवान से कम भी नहीं है। ऐसे में सभी लोगों की तरह लड़कियां भी अपने जीवन में हर तरह की सुख सुविधा चाहती हैं और इसलिए वो अमीर व्यक्ति का चुनाव करना पसंद करती हैं। ठीक इसी प्रकार बॉलीवुड हसीनाएं भी अपने जीवन साथी का चुनाव बहुत कुछ सोच समझ कर करती हैं।
बॉलीवुड में प्यार अफेयर्स और शादी की बातें आम हैं। अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस के अफेयर की खबरें आती रहती है। कभी किसी का नाम बिजनेस मैंन से जुड़ता है तो कभी क्रिकेटर्स के साथ। लेकिन जब शादी की बात आती हैं तो हमेशा बिजनेसमेन या ऐसे शख्स का हाथ थामती हैं जो इन्हें लग्जरी लाइफस्टाइल दे सके, चाहे फिर वो शख्स पहले से ही शादीशुदा या तलाकशुदा ही क्यों ना हो इसलिए तो लोग इन शादियों को कॉम्प्रमाइज का नाम देते हैं। आज हम बात करेगें कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने सिर्फ पैसे के लिए शादी की?
शिल्पा शेट्टी

रानी मुखर्जी
श्रीदेवी
जूही चावला
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री, जूही चावला ने अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में सफलता का आनंद लिया है। वह दिसंबर 1995 में मेहता समूह के मालिक जय मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। मेहता समूह एक जाना-पहचाना नाम है और अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा और भारत में फैला हुआ है। जूही और जय के दो बच्चे हैं, जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता। जूही चावला ने शादी के बाद अपने करियर पर ब्रैक लगा दी। हालांकि इस शादी का रिजन पैसा ही बताया जाता है।
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने 8 मई, 2018 को अपने सुपर-रिच लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने नाम के साथ ‘आहूजा’ जोड़ा था। आनंद आहूजा एक उद्यमी और व्यवसायी हैं, जो दो कंपनियों- भाने और वेज नॉनवेज के मालिक हैं। भाने एक परिधान ब्रांड है और वेज नॉनवेज स्नीकर्स में डील करता है।