कैटरीना कैफ की शादी से जुड़े हुए किस्से आज भी हवाओं में ताजगी दे रहे हैं। पहले शादी, फिर पार्टी और अब उनकी शादी में मिले गिफ्ट्स की चर्चा सभी तरफ हो रही है।कटरीना और विक्की को उनकी शादी में महंगे गिफ्ट्स मिले हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सलमान खान का नाम है। उन्होंने कैटरीना को रेंज रोवर गिफ्ट की है, वहीं रणबीर कपूर ने भी कैटरीना को कीमती तोहफा दिया है।
सलमान खान ने दिया महंगा गिफ्ट
कैटरीना की शादी में सलमान ने एक बार फिर अपना दिल खोलकर रख दिया है। वैसे भी सलमान बॉलीवुड में महंगे तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं।वह इससे पहले भी कैटरीना को कई कीमती तोहफे दे चुके हैं। अब मौका कैटरीना की शादी की था तो सलमान कहां पीछे रहते? उन्होंने कैटरीना-विक्की को तीन करोड़ रुपये की गाड़ी रेंज रोवर गिफ्ट की है। कैटरीना एक वक्त सलमान के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।
रणबीर कपूर ने दिया हीरे का हार
सलमान के बाद बॉलीवुड से कैटरीना की शादी में रणबीर कपूर ने भी अपनी जेब काफी हल्की की है। उन्होंने कैटरीना को 2.7 करोड़ रुपये का हीरे का हार दिया है।एक समय रणबीर-कैटरीना के प्यार के किस्से बॉलीवुड में आम थे। यहां तक कि दोनों की शादी की खबरें भी सामने आई थीं। खैर, अब जहां कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ घर बसा लिया है, वहीं रणबीर अभिनेत्री आलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाने वाले हैं।
सितारों ने दिए महंगे गिफ्ट्स
अनुष्का शर्मा ने कैटरीना को गिफ्ट में 6.4 लाख रुपये के डायमंड ईयररिंग्स दिए हैं।
शाहरुख खान ने शादी में कैटरीना-विक्की को एक महंगी पेंटिंग गिफ्ट की, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है।
आलिया भट्ट ने कैटरीना को लाखों रुपये का परफ्यूम भेजा है।
ऋतिक रोशन ने विक्की-कैटरीना को शादी के मौके पर 3 लाख रुपये की बाइक BMW G310 R दी है।
तापसी पन्नू ने कैटरीना को प्लेटेनियम का एक कंगन दिया है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है।
कैटरीना ने विक्की को दिया शानदार तोहफा
एक तरफ जहां सितारों ने जोड़े को महंगे तोहफे दिए हैं, वहीं कैटरीना ने विक्की को गिफ्ट में 15 करोड़ रुपये का आलीशान घर दिया है, जो मुंबई के जुहू में है। कैटरीना काफी समय से अपने ड्रीम हाउस की तलाश में थीं। दोनों जल्द ही इस घर में शिफ्ट होने वाले हैं। उन्होंने जो अपार्टमेंट लिया है, वह समुद्र के ठीक सामने है, जिसका किराया लगभग आठ लाख रुपये प्रति माह है। इसी बिल्डिंग में अनुष्का-विराट भी रहते हैं।