जैकलीन फर्नांडीस को तोहफे मिला था मिनी चॉपर, जानें फिर अभिनेत्री ने क्या किया?

Shilpi Soni
4 Min Read

आजकल जैकलीन फर्नांडीस मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते मुश्किलों से घिरी हुई नजर आ रही हैं। ईडी लगातार इस केस में उनसे पूछताछ कर रही हैं। आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीस का भरोसा जीतने के लिए उन्हें करोड़ों के गिफ्ट्स दिए। ईडी ने इस बात का खुलासा अपनी चार्जशीट में किया।

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीस को न सिर्फ कीमती तोहफे दिए बल्कि उन्हें एक मिनी चॉपर भी गिफ्ट किया था। लेकिन अभिनेत्री ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा गिफ्ट किए मिनी चॉपर को उन्हें लौटा दिया था। 30 अगस्त और 20 अक्तूबर को हुई जैकलीन फर्नांडीस से पूछताछ के बाद ईडी ने ये चार्जशीट फाइल की है।

जैकलीन के परिवार को भी दिए महंगे गिफ्ट

सुकेश ने सिर्फ जैकलीन फर्नांडीस को ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी करोड़ों रुपए के तोहफे दिए हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन की मां को पोर्शे कार गिफ्ट की थी। इसी के साथ जैकलीन की बहन जेराल्डिन को सुकेश ने 1.8 लाख डॉलर भेजे थे साथ ही बीएमडबल्यू कार भी दी थी। जैकलीन की बहन यूएस में रहती हैं। बहन और मां के अलावा जैकलीन के भाई को सुकेश ने 15 लाख रुपए भेजे थे। जैकलीन ने पूछताछ में बताया था कि उनकी बहन ने 1.5 लाख का लोन सुकेश से लिया था।

जैकलीन को दिए महंगे गिफ्ट्स

सुकेश ने जैकलीन को माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, 15 जोड़ी इयरिंग्स, 5 बर्किन बैग्स, 3 गुची के डिजाइनर बैग्स, जिम वियर सहित कई महंगे तोहफे दिए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इससे पहले सुकेश जैकलीन फर्नांडीस को 52 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन कैट्स भी तोहफे के रूप में दे चुके हैं। चंद्रशेखर ने जैकलीन को गोल्ड की डायमंड ज्वैलरी और इंपोर्टेन्ट क्रॉकरी भी गिफ्ट की थी।

अभिनेत्री पर 10 करोड़ रुपए किए खर्च

इसके अलावा सुकेश ने अभिनेत्री के लिए कई चार्टड फ्लाइट्स बुक की थी। ईडी सूत्रों के अनुसार, जैकलीन पर आरोपी सुकेश ने लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। चार्जशीट में ये भी सामने आया है कि जैकलीन को देने वाले तोहफे सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी सलेक्ट करती थीं। पिंकी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

पिंकी ने ही करवाई थी मुलाकात

पिंकी खुद को जैकलीन के स्टाफ की एंजेल बताती है। रिपोर्ट्स की माने तो जैकलीन की सुकेश से मुलाकात पिंकी ने ही करवाई थी और वो ही जैकलीन तक लग्जरी गिफ्ट्स भी पहुंचाती थीं। इस मामले में ईडी जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल करेगी। जैकलीन फर्नांडीस के अलावा 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था।

17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया से जुड़ा है

यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज एफआईआर पर आधारित है।

ईडी ने अपने बयान में कहा था कि, ‘सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी मामले का मास्टरमाइंड है और वो 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी  प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *