‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ की एडवांस बुकिंग ने उड़ाई बॉलीवुड के निर्माताओँ की नींद, अब तक 18 करोड़ की एडवांस बुकिंग

Deepak Pandey
3 Min Read

विदेशी कंपनी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई तो सिर्फ एडवांस बुकिंग में करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हिंदी फिल्म निर्माताओं को अब यह समझ आने लगा है कि हिंदी सिनेमा को भी अब दिनोंदिन भव्य, विशाल और अकल्पनीय होना ही पड़ेगा। सितारों के नाम पर बिकने वाली फिल्मों का दौर हिंदी सिनेमा में भी जाने वाला है और अब दुनिया के दूसरे देशों की तरह यहां भी कथ्य और कल्पना का ही महत्व होगा।Spider-Man: No Way Home' review: Tom Holland and company find the sweet spot in Marvel's multiverse - CNN

रिलीज होने से पहले ही की करीब 18 करोड़
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक करीब 18 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म को लेकर मारामारी ऐसी है कि फिल्म के गुरुवार के सारे टिकट करीब-करीब बिक चुके हैं । पचास फीसदी क्षमता वाले इलाकों में तो फिल्म के शो सुबह पांच बजे से शुरू हो रहे हैं। मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के कई सिनेमाघरों में फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ सुबह 6 बजे से ही दिखाई जाने लगेगी।Spider-Man: No Way Home Trailer 2 To Finally See Tobey Maguire & Andrew Garfield Joining Tom Holland?

बॉलीवुड की फिल्में मांगती हैं पानी
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ही 20 करोड़ रुपये से ऊपर की ओपनिंग ले पाई है। इस दौरान यशराज फिल्म्स की ‘बंटी और बबली2’ और टी सीरीज की फिल्मों ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल ठीक नहीं रहा है। टी सीरीज की एक और फिल्म ‘अतरंगी रे’ इसी चक्कर में सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं हो रही है। Tobey Maguire and Andrew Garfield 'not confirmed' to be joining cast of 'Spider-Man 3' - pennlive.comवहीं स्पाइडर मैन: नो वे होम फिल्म के पहले वीकएंड में ही करीब 150 मिलियन डॉलर की कमाई का अनुमान है। यह आंकड़ा कोरोना संक्रमण काल से पहले अभिनेता टॉम हॉलैंड की स्पाइडरमैन की पिछली दोनों फिल्मों से भी बड़ा होगा। इससे पहले 2017 में रिलीज फिल्म ‘स्पाइडरमैन: होमकमिंग’ ने पहले वीकएंड में 117 मिलियन डॉलर और 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडरमैन: फॉर फ्रॉम होम’ ने पहले वीकएंड में 92 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।इस फिल्म ने भारत में कुल 86.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी।All 5 villains featured in the new Spider-Man: No Way Home trailer - CNET

देश में विदेशी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की थी, जिसने साल 2019 में 373.22 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म की ओपनिंग भारत में 53.10 करोड़ रुपये की रही थी। यह फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ को इतनी स्क्रीन मिलने की उम्मीद कम दिख रही है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *