शाह रुख खान और अमिताभ बच्चन का नाम लिस्ट में शामिल, विश्व में बॉलीवुड का जलवा

Shilpi Soni
3 Min Read

YouGov ने विश्व के सबसे ‘एडमायर्ड मेन 2021’ की एक लिस्ट जारी की है। और टॉप 20 में 5 भारतीयों ने अच्छा स्थान हासिल किया है। वहीं इस लिस्ट में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का नाम भी शामिल है। इनके साथ 5 भारतीय नाम भी लिस्ट के टॉप 20 की शोभा बढ़ा रहे हैं। और ये अंदाजा लगाना तो बिल्कुल मुश्किल नहीं कि पहला नाम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का है।

वर्ल्ड मोस्ट एडमायर्ड की सूची में प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन, बाइडेन और  इमरान खान को पीछे छोड़ा | Perform India

 

लिस्ट में जगह बनाने वाले टॉप 5 भारतीय हैं – पीएम नरेंद्र मोदी, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और विराट कोहली। ये 20 लो दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक हैं। इन्होंने इस पूरे साल किन्ही वजहों से सुर्खियां बटोरीं।

बता दें कि YouGov एक ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट आधारित मार्केट रिसर्च और डेटा विश्लेषण फर्म है जिसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है। रिपोर्ट्स के आधार पर इस साल के अध्ययन ने 38 देशों में 42,000 से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया और अंत में YouGov ने ‘दुनिया के सबसे प्रशंसित पुरुषों 2021’ की लिस्ट तैयार की।

मनोरंजन जगत के इन दो नामों पर गौर करें तो ये शाह रुख खान की फैन फॉलोइंग ही है जो उनका इस लिस्ट में नाम है क्योंकि पिछले काफी सालों से उनकी कोई फिल्म पर्दे पर आई नहीं। तो वहीं दूसरी तरफ टीवी से लेकर सिनेमा पर छा जाने वाले 79 साल के अमिताभ बच्चन ने इस साल भी अपना दम दिखाया है। हाल ही में उनके गेम शो केबीसी ने अपने 1000 एपीसोड पूरे किए।

इनके अलावा लिस्ट में दो नाम और शामिल हैं वो हैं क्रिकेट जगत के चमकते सितारे विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर। ये नाम भी विश्व के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं। हालांकि विराट कोहली आजकल फिल्ड से ज्यादा विवादों में नजर आते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *