वे तीन एक्ट्रेस जिन्होंने पर्दे पर निभाया है अमिताभ बच्चन की मां और प्रेमिका दोनों का रोल

Shilpi Soni
3 Min Read

फिल्मी दुनिया की जितनी कहानियां पर्दे पर दिखाई जाती हैं। उतने ही रोचक उनके किस्से भी होते हैं। बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर काल्पनिक दुनिया तो दर्शकों का मनोरंजन करती ही हैं। इसके साथ ही एक्टर एक्ट्रेस से जुड़े किस्से और कहानियों में भी लोगों को खूब दिलचस्पी होती है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने समय की लगभग सभी मशहूर अभिनेत्रियों के साथ स्क्रिन शेयर की है। अमिताभ बच्चन का नाम भी उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपनी को-स्टार के साथ प्रेमी का रोल निभाने के साथ ही उनके बेटे का रोल भी निभाया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वे एक्ट्रेस जिन्होंने पर्दे पर अमिताभ की मां से लेकर प्रेमिका तक का रोल निभाया है।

अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान

फिल्म ‘धर्मा’ और ‘अदालत’ में वहीदा रहमान ने अमिताभ की प्रेमिका का किरदार निभाया है, तो वहीं फिल्म ‘कुली’ और ‘त्रिशुल’ में उन्होंने बिग-बी की मां का रोल निभाया था।

 

राखी और अमिताभ

यह कम ही लोगों को पता है लेकिन वहीदा रहमान की तरह ही राखी ने भी बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन की प्रेमिका और मां दोनों का किरदार अदा किया है। फिल्म ‘कसमें वादे’ में अमिताभ और राखी को जहां ऑनस्क्रिन रोमांस करते हुए दिखाया गया है तो वहीं फिल्म ‘लावारिस’ और ‘शक्ति’ में राखी ने अमिताभ की मां का किरदार निभाया था।

शर्मीला टैगोर और अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में मशहूर अभिनेत्री शर्मीला टैगोर का नाम भी शामिल है। फिल्म ‘फरार’ और ‘बेशर्म’ में शर्मीला टैगोर ने अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाया है तो वहीं फिल्म ‘देश प्रेमी’ में वे अमिताभ की मां बनी हैं।

अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी’ के 1000 एपिसोड किए पूरे

बात करे अगर उनके वर्क फ़्रंट की तो इस महीने की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी’ के 1000 एपिसोड पूरे किए थे। मेगास्टार अमिताभ शो की शुरुआत से ही होस्ट कर रहे हैं। सिर्फ 2007 में ‘केबीसी’ के तीसरे सीजन को एक्टर शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अमिताभ ने इस खास मौके पर अपनी बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा को शो में बुलाया था। शो के दौरान जया भी वीडियो कॉल के जरिए उनसे जुड़ी थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *