अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में अपने अभिनय से प्रभावित किया है। जैसे-जैसे इंडस्ट्री में अभिषेक पुराने होते गए, उनके अभिनय का रंग चढ़ने लगा। आज अभिषेक जिस मुकाम पर हैं, इसके पीछे उनका लंबा संघर्ष रहा है। उन्होंने कहा कि उनके 21 साल के एक्टिंग करियर में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनका मानना है कि उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर अच्छे दिन भी देखे और बेरोजगारी का आलम भी झेला। उनकी नजर में फिल्म इंडस्ट्री बिजनेस पर चलती है। अभिषेक के मुताबिक फिल्में सफल होंगी, तो लोग आपको कास्ट करेंगे।
अभिषेक बच्चन ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो एक्टिंग के लिहाज से उनके काम को सराहा गया। लेकिन स्टार किड होने के बाद भी उनकी फिल्में उतनी कमाल नहीं कर पाई जितनी की उम्मीद थी। बावजूद इसके अभिषेक ने अपनी असफलता को कभी भी अपने जीवन में नहीं आने दिया। जहां एक ओर कई नवोदित बड़े कलाकार के बेटे फिल्में फ्लॉप हो जाने के बाद लाइन छोड़ देते हैं वहीं अभिषेक बच्चन ने अपनी असफलता को ही अपनी जीत की सीढ़ी बनाई ।
ताकि असफलता के रास्ते में उठने वाला हर कदम आने वाले समय में सफलता की ओर उनको लेकर जाए। वक्त गुजरता गया लेकिन अभिषेक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज अभिषेक ने एक बार फिर ओटीटी के जरिए दर्शकों के बीच वापसी की है। अब अभिषेक पहले से कहीं ज्यादा मैच्योर और मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं। उनकी ओटीटी की पारी सफल होते भी दिख रही है। अभिषेक ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉब बिस्वास बनकर लोगों का दिल जीता है।
अभिषेक को अक्सर उनकी अदाकारी और नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आड़े हाथों लिया जाता है। लेकिन अभिषेक ने कभी भी अपनी अलोचना को गलत वे में नहीं लिया। खैर उन्होंने अपनी हालिया फिल्में और वेब सीरीज से आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि किसी पर यूं ही सवाल उठा देना बहुत आसान काम है। उन्होंने बताया, “हम लोग कुछ चीजें भूल गए हैं। बहुत मेहनत लगती है।
अभिषेक के इन बातों पर उनके पिता अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता। गर्व है मुझे तुम्हारे संघर्ष पर। अत्यंत प्रसन्नता है मुझे तुम्हारे ‘प्राप्त’ की।’ अभिषेक ने 2000 में जेपी दत्ता की ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म से करीना कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। बात यदि अभिषेक की फिल्मों की करें तो अभी तक अभिषेक ने कई उम्दा फिल्में दी हैं।