पति के शरीर के तिलों पर निशान बनाकर भेजा क्लीनिक, वापस आकर देखा तो…

Shilpi Soni
2 Min Read

बीमारी का संकेत दिखने पर डॉक्टर से उसकी जांच कराना जरूरी है, लेकिन कई बार लोग इस प्रक्रिया को बहुत रोमांचक बना देते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में  सामने आया है। दरअसल, अमेरिका में रहने वाले एक व्यक्ति के शरीर पर काफी सारे तिल थे, जिसके बारे में उसे डॉक्टर से सलाह लेनी थी। ऐसे में उसकी पत्नी ने शरीर में मौजूद सभी तिलों पर काले पेन से घेरे बना दिए। पति जब घर वापस लौटा तो डॉक्टर ने जो किया था वह भी हैरान कर देने वाला था।

डर्मटोलॉजिस्ट (स्किन स्पेशलिस्ट) ने उस शख्स की बीमारी से जुड़े नोट्स कागज पर लिखने के बजाए उन्हीं तिल के ठीक बगल में ही लिख दिए जिन पर गोला बनाया गया था। ताकि आसानी से समझ आ जाए कि कौन सा तिल नॉर्मल है या फिर किसकी सर्जरी करानी पड़ सकती है। जांच की इस अनोखी प्रक्रिया को पत्नी ब्रिनली माइल्स ने टिकटॉक पर शेयर किया है। वीडियो पर हजारों लोगों के कमेंट आए हैं, लोग पार्टनर का इतना ख्याल रखने के लिए ब्रिनली की तारीफ कर रहे हैं।

 

डॉक्टर्स का कहना है कि तिल का इलाज कराने वाले लोगों की पत्नियां अक्सर इस तरह के सर्किल बनाकर उनके क्लीनिक भेजती हैं। डर्मटोलॉजिस्ट ने सर्किल किए हुए ज्यादातर तिल के सामने ‘गुड’ लिखा था लेकिन कुछ तिल ऐसे भी थे जिनकी जांच कराने की सलाह दी गई थी।

क्यों जरूरी है तिलों का समय पर उपचार

अगर तिल अपना रंग और आकार बदल रहा है तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर का लक्षण | Mole Changes symptom of cancer truth : mole to change color | Patrika News

बायोप्सी एक छोटी सी सर्जिकल प्रक्रिया होती है जहां कैंसर के संकेत को समझने के लिए टिशू के एक हिस्से की जांच की जाती है। जब शरीर पर मौजूद तिल में  असामान्य बदलाव होने लगे या उसका रंग बदल जाए या गांठ बन जाए, तो बायोप्सी से स्किन कैंसर की जांच की जाती है। पति के शरीर पर असामान्य बदलावों को बारीकी से देखने वाली इस महिला की पारखी नजर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *