सुभाष घई फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले काफी समय से वह फिल्म ’36 फार्महाउस’ को लेकर सुर्खियों में हैं और अब उन्होंने अपनी इस फिल्म की घोषणा कर दी है, जो OTT पर रिलीज होगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर सुभाष घई काफी उत्साहित हैं।
घई की माने तो बदलते वक्त ने लोगों को सिनेमाघरों से मोबाइल में समेटना शुरु कर दिया है। लोगों के पास अब समय का आभाव है। जिसके कारण लोग कम ही सिनेमाघरों की ओऱ रुख करते हैं. मोबाइल और तेज इंटरनेट के दौर में हर कोई अपने मोबाइल में ही सबकुछ देखना चाहता है। इसलिए मनोरंजन की नई परिभाषा OTT है।
घई के मुताबिक “यह एक अच्छी बात है कि हम अपना कंटेट दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं। ’36 फार्महाउस’ एक ऐसी कहानी है, जो दुनियाभर में भारतीय प्रवासियों की भावनाओं से जुड़ेगी। इसमें पारिवारिक मुद्दे हैं। यह फिल्म अमीर और गरीब के बीच खाई को भी दिखाएगी।” फिल्म में कौन मुख्य किरदार होगा इस बात को लेकर घई ने किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है।
हां एक बात जरुर है उनकी फिल्मों की ही तरह वेबसीरीज में एक सामाजिक मुद्दा जरुर देखने को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद सुभाष घई काफी उत्साह से भरे हुए हैं. क्योंकि पिछले कई सालों से वो बड़े पर्दे पर अपने निर्देशन का जलवा नहीं दिखा सके हैं।
घई के मुताबिक कोरोना काल में वे ’36 फार्महाउस’ के निर्माण में शामिल थे । ZEE5 के लिए उन्होंने इस दिलचस्प फैमिली ड्रामा को बनाने का पूरा आनंद लिया। यह एक नया और शानदार अनुभव था। उन्होंने कहा, “जिदंगी का नाम बदलाव है, इसलिए वो अब OTT पर अपनी शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। वहीं ZEE5 की बात करें तो इस साल OTT पर कंपनी ने कई बढ़िया फिल्मों को प्रसारित किया है। बॉब बिसास, रश्मि रॉकेट, आईपीसी 420 और हेलमेट जैसी फिल्मों ने लोगों का खूब इंटरटेनमेंट किया है।
सुभाष घई बतौर निर्माता इस फिल्म के जरिए छह साल बाद अपनी वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार सलमान खान के साथ 2015 में रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘हीरो’ बनाई थी। इस फिल्म से अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली ने बॉलीवुड में कदम रखा था।इस फिल्म को डायरेक्ट करके घई ने एक बार फिर उम्दा निर्देशन किया था। बावजूद इसके ये फिल्म डेब्यू एक्टर्स सूरज पंचोली और अथिया के लिए मील का पत्थर नहीं साबित हुई। इस फिल्म ने औसत बिजनेस किया था।