बॉलीवुड में एक के बाद एक आएगी क्रिकेट की कहानियां, जानिए अब तक कौन सी फिल्म है टॉप पर ?

Deepak Pandey
3 Min Read

इन दिनों बॉलीवुड में एक बार फिर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। एक के बाद आपको पर्दे पर क्रिकेट की कहानियां देखने को मिलेंगी ।क्रिकेट से जुड़ी पहली फिल्म 83 इस शुक्रवार को रिलीज होगी। इस फिल्म में भारतीय टीम की 1983 विश्वकप की जर्नी को दिखाया गया है। मुख्य किरदार में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ही है।Ranveer Singh announces the release date of '83 the film | Filmfare.com

‘शाबाश मिठू’ में तापसी पन्नू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं। फिल्म को राहुल ढोलकिया बना रहे हैं। वहीं, ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद की क्रिकेट बेस्ड ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में नजर आ चुके है।Shabaash Mithu: इस दिन रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू, राजकुमार राव की 'बधाई दो' से होगा मुकाबला - Entertainment News: Amar Ujala

20 साल पहले आमिर ने ‘लगान’ फिल्म लगान लेकर आए। जिसके प्रोड्यूसर वो खुद थे । फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। भारत में तो ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया था। भारत की तरफ से ऑस्कर में फॉरेन लैंग्वेज की कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई थी। हालांकि, फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिल पाया था।Watch Lagaan | Netflix

लगान के हिट होने के बाद कई फिल्म मेकर्स ने क्रिकेट को ही अपना सब कुुछ मानते हुए एक के बाद एक कई क्रिकेट से जुड़ी फिल्में पर्दे पर उतारीं। लेकिन ज्यादातर फिल्मों टिकट खिड़की पर कोई दर्शक नहीं मिला।

2009 Week: Dil Bole Hadippa, Shakespeare By Way of Cricket | dontcallitbollywood

पिछले 20 सालों में तकरीबन 18 हिंदी फिल्में रिलीज़ हुई जिसमें से सिर्फ 6 फिल्में ही दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब हो पाईं। इनमे से केवल इक्का दुक्का फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकीं।
Victory Movie | Watch Victory 2009 Hindi Full Movie Online - MX Player
फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि बॉलीवुड में यदि क्रिकेट का तड़का लग जाए तो ये बड़ी कामयाबी बन सकती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में क्रिकेट से जुड़ी फिल्मों का जो हाल हुआ है उसे देखकर क्रिकेट जैसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना किसी बड़े रिस्क से कम नहीं है।Raipur: Do You Know The Movie M. S. Dhoni About These Mistakes - क्या आपको पता है फिल्म 'एम. एस. धोनी' की इन गलतियों के बारे में | Patrika News

आने वाली फिल्म 83 से मेकर्स को काफी उम्मीदें इसलिए बंधी है क्योंकि इस फिल्म के जरिए वो कहानी लोगों के सामने आएगी जो कभी किसी के भी सामने नहीं आई। भारत का पहला विश्वविजेता बनने का सपना 83 में पूरा हुआ था। लिहाजा ये फिल्म उस दौर के लोगों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।83 | Official Trailer | Hindi | Ranveer Singh | Kabir Khan | IN CINEMAS 24TH DEC - YouTube

वहीं ‘जर्सी’ और ‘शाबाश मिठू’ के लिए किसी भी तरह की पब्लिसिटी और कैंपने नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण यदि ये फिल्में 83 के साथ टकराई तो हाल बुरा ही होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *