कबीर खान के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत फिल्म ’83’ अगले हफ्ते बिग स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है वहीं, दूसरी ओर फिल्म का प्रमोशन भी लगातार जारी है। ’83’ की स्क्रीनिंग में भी फिल्म को काफी सराहा गया है, क्रिटिक्स से लेकर बीटाउन सेलेब्स तक इस फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं।
https://www.instagram.com/p/CXu_3szhHgF/?utm_source=ig_web_copy_link
रणबीर ने ली मोटी रकम
फिल्म में रणवीर सिंह मेन लीड में हैं तो वहीं, फिल्म में बाकी कई कलाकार भी हैं जिन्हें बतौर इंडियन क्रिकेट टीम फिल्म में जगह मिली है। एसे में खबरो की मानें तो इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने मोटी फीस ली है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मुताबिक इस फिल्म के लिए ’83’ के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को 20 करोड़ रुपए रेम्युनरेशन के तौर पर दिए हैं।
सोर्स की मानें तो “रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सफलता के मामले में तेजी से एक बैंकएबल स्टार बन गए हैं। उनके हालिया ट्रैक रिकॉर्ड और उनकी लगातार बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बॉलीवुड अभिनेता डबल-फिगर में चार्ज करेंगे। 83 के लिए, रणवीर ने निर्माताओं से 20 करोड़ का एक अच्छा शुल्क लिया है।”
https://www.instagram.com/tv/CXcsLZWIVZD/?utm_source=ig_web_copy_link
आगे जारी रखते हुए सोर्स का कहना है कि मेकर्स ने मोटी रकम के अलावा डील को और बेहतर भी बनाया है, 20 करोड़ रुपये चार्ज करने के अलावा फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने प्रॉफिट में भी हिस्सा मांगा है। हालांकि उनका हिस्सा कितना होगा इसका डीटेल अभी सामने नही आई हैं, बाकी कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद यह एक साफ राशि होगी।
बता दें कि फिल्म 83 को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने बनाया है,और कबीर खान ने इसे डायरेक्ट किया है। कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह, उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रूप में दिपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया और हार्डी संधू में नज़र आएंगे।रिलीज़ डेट की बात करें तो यह फिल्म 24 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
https://www.instagram.com/tv/CXutEnLoeHL/?utm_source=ig_web_copy_link