Ranveer Singh की फिल्म 83 इस स्टेट में हुई टैक्स फ्री, सिनेमाघर में जल्द ही धमाका मचाने आ रही मूवी

Ranjana Pandey
3 Min Read

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड फिल्म 83 दो दिन बाद यानी 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसने फैन्स को उत्साह दोगुना कर दिया है। मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है फिल्म दिल्ली में टैक्स फ्री हो गई है।

दिल्ली सरकार ने भी मंगलवार को फिल्म के टैक्स फ्री होने का ऐलान किया। फिल्म के टैक्स फ्री होने से ऑडियंस को थोड़ी राहत मिलेगी और ज्यादा से ज्याद संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंचेगे।

फिल्म 83 में रणवीर सिंह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव बनी हैं।

फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

हाल ही में हुई थी फिल्म की स्क्रीनिंग
हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां क्रिकेटर कपिल देव के अलावा सुनील गावस्कर बलविंदर सिंह संधू और दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे। इस दौरान अपने फेवरेट क्रिकेटर सुनील गावस्कर को देखकर रणवीर सिंह सीधे उनके पैरों पर गिर पड़े।

रणवीर को ऐसा करते देख सुनील गावस्कर ने आगे बढ़कर उन्हें उठाया। स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही थी। बता दें फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार एक्टर ताहिर राज भसीन निभा रहे हैं। बता दें कि रणवीर ने इस फिल्म में कपिल देव जैसे गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के काफी मेहनत की है।

बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं।

फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया गया है। वे हू-ब-हू कपिल देव लग रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो गई होती लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को बार-बार टालना पड़ा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *