गदर के सीक्वल गदर-2 पर काम शुरू हो चुका है। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि शूटिंग पूरी हो इससे पहले ही एक विवाद सामने आ गया है। दरअसल, जिस घर में Gadar 2 की शूटिंग होना है, उसके मकान मालिक ने 11 हजार के बजाए 58 लाख का बिल फिल्म निर्माताओं को थमा दिया है। आरोप है कि निर्माताओं ने प्रॉपर्टी के जिस हिस्से को किराए पर लिया था, उससे अधिक का इस्तेमाल शूटिंग के लिए किया है। जिसके बाद प्रॉपर्टी के मालिक ने मेकर्स को ऐसा बिल थमाया जिस पर अब गदर हो रहा है।
बता दें, गदर-2 की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के भलेड़ गांव में हो रही है। शूटिंग के लिए स्टार कलाकार समेत फिल्म से जुड़े सभी लोग पहुंचे थे। फिल्म के कुछ पार्ट्स की उस लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए निर्माताओं ने 10 दिनों के लिए 11 हजार रुपए में प्रॉपर्टी किराए पर ली थी। अब प्रॉपर्टी मालिक का आरोप है कि निर्माताओं ने जरूरत से ज्यादा समय लिया और जितना हिस्सा उनकी शूटिंग के लिए तय हुआ था, उससे अधिक जगह पर शूटिंग की। गदर-2 के निर्माताओं ने 3 कमरे और 1 हॉल किराए पर लिया था, लेकिन बाद में पूरी प्रॉपर्टी पर शूटिंग शुरू कर दी। इस मामले पर अभी फिल्म के मेकर्स और सनी देओल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
गदर-2 के विवाद को लेकर अभी तक भले ही मेकर्स का कोई रिएक्शन ना आया हो लेकिन एक बात तो साफ है कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही विवाद के मामले में सुर्खियां बटोरनी शुुरु कर दी है। इस फिल्म में उज्जवल शर्मा सनी देओल के बेटे का किरदार अदा कर रहे हैं। कहानी कुछ ऐसी होगी कि सनी देओल अपने बेटे को पाकिस्तान से लाने की इच्छा जाहिर करते हैं।
यानी पहले भाग में पत्नी को लाने के लिए तारा सिंह पाकिस्तान गए थे । वहीं सीक्वल में अपने जवान हो चुके बेटे को लेने के लिए तारा पाकिस्तान की ओर कूच करेंगे। लेकिन इस बार तारा सिंह ट्रक से जाएंगे या फिर बिना पासपोर्ट और वीजा के बार्डर करेंगे. ये फिल्म में देखने वाली बात होगी।
अब क्योंकि अमीषा पटेल के पिता का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं है लिहाजा उनके बदले सरहद पार सनी का रास्ता कौन रोकेगा इस पर से भी मेकर्स ने पर्दा नहीं उठाया है। हां एक बात जरुर है कि इस बार गदर की रिलीज ने नहीं बल्कि शूटिंग ने कई तरह के विवादों को जन्म दे दिया है। उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स जल्द ही इस विवाद को भी सुलझा लेंगे।