जया बच्चन पिछले दिनों राज्यसभा में जमकर गरजी । उनका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ। जया खुद पर हुई टिप्पणी को लेकर नाराज थी। नाराजगी इतनी थी कि वो अपना आपा खो बैठीं और गुस्से में बीजेपी के सांसद समेत पूरी पार्टी को ही श्राप दे दिया। इस घटना को दो दिन बीत गए हैं लेकिन सोशल मीडिया के यूजर्स अब तक इसे भूलने को तैयार नहीं। अब जया के श्राप के बाद सोशल मीडिया में जोरदार मीम्स की बाढ़ आ गई है। ट्विटर पर जया बच्चन टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुईं थी । #JayaBachchan के साथ यूजर्स अपना-अपना पक्ष रख रहे थे। कई यूजर्स ने जया बच्चन के गुस्से को ऐश्वर्या संग हुई ईडी की पूछताछ से जोड़कर देख रहे हैं।
The people of India has elected you to rajyasabha to solve their society’s problems and issues, not to solve your family matters. If she did something wrong, she should be punished. MissWorld tittle doesn’t count in front of the law. #JayaBachchan #AishwaryaRai #RajyaSabha pic.twitter.com/2h7nistnUy
— Troy Jackson (@TroyJac44422512) December 22, 2021
जया बच्चन के व्यवहार को देखते हुए एक यूजर ने लिखा कि संसदीय गरीमा का पालन किजिए। राज्यसभा जैसी जगह जनता और समाज की समस्याओं को सुलझाने के लिए है ना कि पारिवारिक मामलों का समाधान करने के लिए। यदि किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें कलयुग की ऋषि दुर्वासा भी बताया।
कलयुग की ऋषि दुर्वासा बनने की कोशिश कर रही है जया बच्चन@SrBachchan#JayaBachchan#PanamaPapershttps://t.co/fj6TARebff
— KUMAR ABHISHEK (@krabhishek11) December 21, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा तो ठीक है, लेकिन #JayaBachchan जी आप संसद में इतनी बौखलाई हुई क्यों हैं। वैसे आपका बर्ताव ही ऐसा रहता है। जनहित योगदान के लिए कुछ काम करिए। एक ने लिखा, पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय से ईडी ने पूछताछ की और #JayaBachchan संसद में भाजपा को श्राप देने लगीं। मैडम आप ईमानदार होतीं तो विदेश में पैसा न रखती देश जानता है आपके श्राप से कुछ नहीं होगा। भ्रष्टाचार में गर्दन तक डूबे हुए बेईमानों को श्राप दो।
बीजेपी को दिया श्राप
राज्यसभा में जया बच्चन केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर भड़की। इस दौरान बीजेपी सांसदों के साथ जया बच्चन की तीखी बहस भी हुई। बीजेपी सांसद अध्यक्ष से मांग कर रहे थे कि जया ने संसदीय गरिमा का अपमान किया है। जबकि जया बच्चन ने कहा कि मुझ पर निजी हमला किया गया, इसलिए मैं आप सभी को श्राप देती हूं कि बीजेपी के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं। जया बच्चन ने आगे कहा कि आप लोग हमारा गला ही घोंट दीजिए क्योंकि आप लोग हमें बोलने नहीं देते इसलिए संसद आप लोग ही चलाईए। वहीं जया बच्चन ने विपक्षी दल के दूसरे नेताओं से कहा कि आप लोग किसके आगे बीन बजाने की कोशिश कर रहे हैं।जया ने सभापति से अपील करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ और मेरे करियर के खिलाफ अपशब्द कहे गए और ऐसे सदस्यों पर कार्रवाई होनी चाहिए।