बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल कई सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। साल 2020 में ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा था, लेकिन कोरोना के चलते सभी शादियों पर रोक लगा दी गई थी, ताकि कहीं पर भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो। इसी बीच कोरोना की वजह से ऋचा और अली फजल की शादी पोस्टपोन हो गई थी।
इसके बाद इस साल भी ऋचा और अली फजल की शादी की खबरें आने लगी थीं। यहां तक कि यह अफवाह भी थी को दोनों ने लॉकडाउन में शादी कर ली थी। हालांकि अली फजल ने इस बात को साफ कर दिया था कि उन दोनों ने शादी नहीं की है। फिलहाल एक बार फिर खबरें हैं कि ये कपल अब साल 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
अगले साल मार्च में होगी शादी
कोरोना महामारी की वजह से ऋचा और अली फजल की शादी रोक दी गई थी। तब से ही प्रशंसकों को इस कपल के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार था। अब खबरें आ रही हैं को अली और ऋचा अगले साल यानी 2022 के मार्च महीने में शादी करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर उनकी शादी दो शहरों मुंबई और दिल्ली में होगी, लेकिन ये एक निजी समारोह होगा। शादी में केवल परिवार और करीब के लोग ही शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा और अली फजल के पास अगले साल अप्रैल में कई प्रोजक्ट्स हैं, इसलिए कथित तौर पर इस कपल ने तय किया है कि वे मार्च में शादी के बंधन में बंधेंगे। अली फजल इस समय हॉलीवुड पर ध्यान दे रहे हैं इसलिए उन्होंने अपनी शादी के लिए बसंत ऋतु (मार्च के महीने) को चुना।
आपको बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा ने फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में एक साथ काम किया था। इसी फिल्म के दौरान इन दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका मिला और इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। फिलहाल अब फुकरे की तीसरी फ्रेंचाइजी भी आने वाली है जिसमें एक बार फिर से ये दोनों कलाकार एक साथ नजर आएंगे।