हिंदी सिनेमा में लॉयर के किरदारों पर कई फिल्में बनीं हैं। वकील फिल्म का केंद्र होते हैं। जिन पर फिल्म की सारी स्टोरी टिकी होती है। हाल ही में जय भीम फिल्म ने काफी सराहना ली है। इस फिल्म में भी कानून के सहारे निर्दोष लोगों को इंसाफ दिलाने का काम हीरो करता है। लेकिन सिर्फ हीरो ही नहीं वकील के किरदार को निभाकर वाहवाही लूटते हैं। बॉलीवुड की हीरोइन्स भी इस मामले में कम नहीं हैं। कई हीरोइन्स ने वकील का किरदार निभाकर फिल्म में जान फूंकी है। आज हम देखेंगे ऐसी ही कुछ हीरोइन्स को जिन्होंने वकील का किरदार निभाकर फिल्म में काफी सुर्खियां बटोरी ।
सुष्मिता सेन
एडवोकेट के रोल में यदि सबसे पहला नाम किसी का यदि जेहन में आता है तो वो हैं सुस्मिता सेन का। सुस्मिता ने 2005 में आई फिल्म मैं ऐसा ही हूं में दमदार एडवोकेट का किरदार निभाया था| वकील निति खन्ना के रोल में सुस्मिता ने एक सशक्त नारी का उदाहरण पेश किया था।
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय वैसे तो अक्सर अपने रोमांटिक रोल्स को लेकर चर्चाओं में रही हैं लेकिन ऐश्वर्या राय ने साल 2015 में फिल्म जज्बा से कमबैक किया था। इस फिल्म में ऐश ने क्रिमिनल लॉयर का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां ली थीं.
रानी मुखर्जी
90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2004 में आई फिल्म वीर जारा मैं एक डिफेंस लॉयर का किरदार निभाया था। रानी फिल्म में सामिया सिद्दीकी बनकर हीरो शाहरुख खान को जेल से छुड़वातीं हैं।
करीना कपूर
करीना कपूर ने फिल्म ऐतराज में अपने पति अक्षय कुमार को बचाने के लिए उनका केस लड़ा था। इस फिल्म में करीना एक डिफेंस लॉयर बनीं थी।जो अपने पति को निर्दोष साबित करती हैं।
यामी गौतम
यामी गौतम ने तो कई फिल्मों में मासूमियत से लोगों को घायल किया है. लेकिन फिल्म मीटर चालू और बत्ती गुल में उन्होंने वकील का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
रेखा
लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा भी इस मामले में पीछे नहीं है। उन्होंने 1993 में आई फिल्म मुझे इंसाफ चाहिए में एडवोकेट शकुंतला देवी का किरदार निभाया था।
रिचा चड्ढा
फिल्म सेक्शन 375 में एक एडवोकेट के रोल को निभाया है। बीते साल 2019 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें रिचा चड्ढा हिरल गांधी बनीं थीं।