आयुष्मान खुराना आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म का विषय बहुत ही अलग और बोल्ड है, जिसपर बहुत ही कम फिल्में बनी हैं। LGBTQ कम्युनिटी के ऊपर बनी इस फ़िल्म के रिलीज के बाद से ही आयुष्मान की बहुत तारीफ हो रही है। आयुष्मान हमेशा अपने किरदार में नया प्रयोग करते नजर आते हैं।
आयुष्मान की हर फिल्म समाज के किसी मुद्दे पर होती है। उसमें कोई संदेश छुपा होता है। हालांकि अब एक्टर बायोपिक में काम करना चाहते हैं। खुराना ने देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की बायोपिक करने की इच्छा जाहिर की है।
आयुष्मान खुराना ने कहा कि “मैं हमेशा से असल जिंदगी के लोगों और हीरोज से प्रेरित रहा हूं। अभी मैं नीरज चोपड़ा से प्रभावित हूं।” एक्टर से पूछा गया कि बॉलीवुड में काफी बायोपिक बन रही हैं। क्या वो ऐसी किसी मूवीज में काम करना पसंद करेंगे। इसके जवाब में खुराना ने कहा, :अगर नीरज चोपड़ा पर फिल्म बनती है, तो वह लीड रोल निभाना चाहेंगे।”
उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मोडल जीतने के लिए नीरज ने जिस तरह का जज्बा और परफॉर्म किया है। उसे सलाम करने की जरूरत है। अगर कभी उनकी लाइफ पर कोई बायोपिक बनती है। तो उसमें काम नहीं करते हैं, तो मैं लीड रोल निभाना चाहूंगा। आयुष्मान ने आगे कहा, ‘इस तरह की उपलब्धियों का सिनेमा पर्दे पर दिखाने की जरूरत है।’
नीरज ने खुद पर बयोपिक बनाने से किया इनकार
बता दें एक इंटरव्यू में जब नीरज चोपड़ा से बायोपिक को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने कहा था कि मुझपर अभी फिल्म मत बनाइए। मैं अभी खेल रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरा सफर अभी शुरू हुआ है। मैं आगे ओर मेडल जीतना चाहता हूं। मुझे खुशी होगी अगर बाद में बायोपिक बनें, जब मैं रिटार हो जाऊं।