जयाप्रदा के साथ रोमांटिक सीन करने में छूट जाते थे धर्मेंद्र के पसीने,एक्ट्रेस ने खोले कई और राज

Deepak Pandey
3 Min Read

अभिनेता धर्मेंद्र बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाते थे। यानी वो ही-मैन की ही तरह सख्त और ताकतवर थे। लेकिन ये कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र कभी कभी कुछ हीरोइन्स के साथ काम करते समय शरमा जाते थे। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ।इस फिल्म में धर्मेंद्र के काम को सराहा गया। लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। धर्मेंद्र ने अपने पूरे करियर में कई उम्दा फिल्में दी। लेकिन आज हम आपको धर्मेंद्र की एक्टिंग से जुड़ा एक राज बताने वाले हैं। ये राज औऱ किसी ने नहीं बल्कि उन्हीं की कोस्टर रह चुकीं जया प्रदा ने खोले हैं।

70 के दशक की एक्ट्रेस ने हेमा मालिनी के पति को लेकर किया खुलासा, बताया सेट पर क्या करते थे धर्मेंद्र | 70s actress jaya prada revealed that hema malini husband dharmendra
जयाप्रदा एक रियलिटी शो में बतौर मेहमान आई थीं। इस शो में जयाप्रदा से कई मजेदार सवाल पूछे गए। इस दौरान जया ने जो जवाब दिए उसे सुनने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया। इसी शो में जया से धर्मेंद्र को लेकर सवाल पूछे गए। अपने जमाने में धर्मेंद्र कई अभिनेत्रियों के साथ फ्लर्ट करते थे। उनकी कहानियां काफी मशहूर भी थी। कई हीरोइन्स के साथ धर्मेंद्र का नाम भी जोड़ा गया।Jaya Parda Reveals About Dharmendra Romantic Scene In Indian Idol 12

इस दौरान जया को शो में बड़े स्क्रीन में कई अभिनेताओं के साथ उनकी तस्वीरों को दिखाया गया । इन तस्वीरों को दिखाने के बाद जया से तस्वीरों से जुड़े सवाल पूछे गए। जिसमे ये पूछा गया कि इन अभिनेताओं में वो कौन है जो रोमांटिक सीन करने में घबरा जाते थे। तब जया ने धर्मेंद्र का नाम लिया।

Dharmendra jayaprada | Most handsome actors, Guess the movie, Handsome actors

जयाप्रदा के साथ फिल्मों में रोमांटिक सीन करते समय धर्मेंद्र के पसीने छूट जाता था। ये बात और किसी ने नहीं बल्कि खुद जयाप्रदा ने दर्शकों को बताई। जयाप्रदा के मुताबिक जब भी उनका धर्मेंद्र के साथ रोमांटिक सीन होता तो वो अंदर-अंदर इस बात को लेकर चिंतित रहती थी कि ना जाने इस सीन को कितने टेक में पूरा किया जाएगा।सेट पर एक्ट्रेसेज के साथ धर्मेंद्र करते थे सबसे ज्यादा फ़्लर्ट, जया प्रदा को डर लगता था उनसे - Jansatta

जयाप्रदा ने धर्मेंद्र के बारे में कई राज भी खोले । जया के मुताबिक वो सीन को कभी भी एक टेक में नहीं करते थे। वो हमेशा सीन के उलट ही काम करते थे। इसके अलावा जयाप्रदा से सबसे कंजूस अभिनेता का नाम पूछा गया थो उन्होंने कहा खामोश। इशारा तो आप भी समझ ही गए होंगे।Jaya Prada reveals in Indian Idol 12 about Dharmendra romantic scene and calls Shatrughan Sinha kanjoos - जया प्रदा ने किया खुलासा- रोमांटिक सीन में धर्मेंद्र का होता था कैसा हाल? शत्रुघ्न

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *