अभिनेता धर्मेंद्र बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाते थे। यानी वो ही-मैन की ही तरह सख्त और ताकतवर थे। लेकिन ये कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र कभी कभी कुछ हीरोइन्स के साथ काम करते समय शरमा जाते थे। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ।इस फिल्म में धर्मेंद्र के काम को सराहा गया। लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। धर्मेंद्र ने अपने पूरे करियर में कई उम्दा फिल्में दी। लेकिन आज हम आपको धर्मेंद्र की एक्टिंग से जुड़ा एक राज बताने वाले हैं। ये राज औऱ किसी ने नहीं बल्कि उन्हीं की कोस्टर रह चुकीं जया प्रदा ने खोले हैं।
जयाप्रदा एक रियलिटी शो में बतौर मेहमान आई थीं। इस शो में जयाप्रदा से कई मजेदार सवाल पूछे गए। इस दौरान जया ने जो जवाब दिए उसे सुनने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया। इसी शो में जया से धर्मेंद्र को लेकर सवाल पूछे गए। अपने जमाने में धर्मेंद्र कई अभिनेत्रियों के साथ फ्लर्ट करते थे। उनकी कहानियां काफी मशहूर भी थी। कई हीरोइन्स के साथ धर्मेंद्र का नाम भी जोड़ा गया।
इस दौरान जया को शो में बड़े स्क्रीन में कई अभिनेताओं के साथ उनकी तस्वीरों को दिखाया गया । इन तस्वीरों को दिखाने के बाद जया से तस्वीरों से जुड़े सवाल पूछे गए। जिसमे ये पूछा गया कि इन अभिनेताओं में वो कौन है जो रोमांटिक सीन करने में घबरा जाते थे। तब जया ने धर्मेंद्र का नाम लिया।
जयाप्रदा के साथ फिल्मों में रोमांटिक सीन करते समय धर्मेंद्र के पसीने छूट जाता था। ये बात और किसी ने नहीं बल्कि खुद जयाप्रदा ने दर्शकों को बताई। जयाप्रदा के मुताबिक जब भी उनका धर्मेंद्र के साथ रोमांटिक सीन होता तो वो अंदर-अंदर इस बात को लेकर चिंतित रहती थी कि ना जाने इस सीन को कितने टेक में पूरा किया जाएगा।
जयाप्रदा ने धर्मेंद्र के बारे में कई राज भी खोले । जया के मुताबिक वो सीन को कभी भी एक टेक में नहीं करते थे। वो हमेशा सीन के उलट ही काम करते थे। इसके अलावा जयाप्रदा से सबसे कंजूस अभिनेता का नाम पूछा गया थो उन्होंने कहा खामोश। इशारा तो आप भी समझ ही गए होंगे।