ऋतिक रोशन आने वाले साल में कई उम्दा फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। उनके पास अब एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। जिसमे वो हॉलीवुड का प्रोजेक्ट भी पूरा करेंगे। इस फिल्म में वो मशहूर अभिनेत्री सामंथा लॉकवुड के साथ स्क्रीन शेयर करते दिख सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले ये चर्चा जोरों पर थी कि सामांथा नेअपनी फिल्म में एक बॉलीवु़ड हीरो को लिया है. अगर ये बात सही है तो इस फिल्म में और कोई नहीं बल्कि अपने ऋत्विक ही नजर आने वाले हैं।
सामंथा के साथ ऋत्विक के काम करने की बात पहले ही आग की तरह फैल चुकी है। लेकिन अब जब सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऋत्विक के साथ तस्वीरें पोस्ट की है तो बात पुख्ता होती दिख रही है। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे से बातें करते दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों को एक्ट्रेस सामांथा ने ही शेयर किया है। साथ ही तस्वीरों के नीचे कैप्शन लिखा है कि ‘फिल्मी परिवार से आने वाले इस अभिनेता से मिलकर मजा आया, एक्शन पसंद है और हवाई…सुपरस्टार @ऋतिक रोशन।’
सामंथा लॉकवुड एक अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए लोकप्रिय हैं। सामंथा के माता-पिता भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। सामंथा अपनी नई फिल्म ‘शूट द हीरो” से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम में स्ट्रीम किया जा रहा है। अमेरिकी हिट टीवी सीरीज ‘हवाई फाइव ओ’ के छठवे एपिसोड में सामांथा के काम को काफी सराहना मिल चुकी है। इस सीरीज में सामांथा ने एक नेगिटिव रोल अदा किया है।
ऋतिक एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार डांस और धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं और अब वह जल्द ही हॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत कर सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि ऋत्विक को अमेरिकन स्पाई मूवी के लिए अप्रोच किया गया है। जिसमे वो ली़ड रोल अदा करेंगे । ऋतिक ने इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करने के लिए ऑडिशन भी दिया था। इस ऑडिशन में ऋत्विक सेलेक्ट भी हो गए और उनकी झोली में फिल्म आ गई। आपको बता दें कि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टार अपनी फिल्म कृष 4 के बाद इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं।
ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में न एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इसमे उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं जो पहली बार ऋत्विक के साथ काम कर रहीं हैं।