एडल्ट वेबसाइट की कंटेंट टीम को लीड करेगी ये भारतीय महिला, मैनेजमेंट के टॉप पोस्ट के लिए ज्वाइन की टीम

Deepak Pandey
3 Min Read

भारत में एडल्ड वेबसाइट्स बैन है। लेकिन विदेश में ये एक लीगल धंधा है। लिहाजा कई लोग इस पेशे से जुड़कर पैसे कमाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी एक भारतीय महिला ने एडल्ड कंटेंट प्रोवाइड कराने वाली वेबसाइट के लिए टॉप मैनेजमेंट पद के लिए हामी भरी है।Mumbai-born Comms lead Amrapali Gan becomes the CEO of OnlyFans

इस महिला का नाम आम्रपाली गण उर्फ एमी है। अब आम्रपाली गण उर्फ ‘एमी’ उन भारतवंशियों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं, जिन्हें विदेशी कंपनी में टॉप मैनेजमेंट के पद पर नॉमिनेट किया है। एमी के हाथों में ही अब कंपनी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी।इस कंपनी के मालिक टिम स्टोकली हैं। टिम और ऐमी अपनी वेबसाइट को चार चांद लगाने के लिए हर वो काम करेंगे जिससे वो जल्दी से जल्दी टॉप पर आ सके।CEO Amrapali Gan: Onlyfans वेबसाइट की सीईओ बनीं भारतीय मूल की आम्रपाली, जानें उनकी एजुकेशन | Website OnlyFans CEO Amrapali Gan education profile career photos | TV9 Bharatvarsh

कौन है आम्रपाली गण?
आम्रपाली गण का जन्म मुंबई में हुआ है। आम्रपाली को लोग एमी के नाम से भी जानते हैं। ये एक मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं। 36 साल की उम्र में वो एक कंपनी में चीफ मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन ऑफिसर बनीं। इसके बाद साल 2018 से 2021 तक एमी आर्केड एजेंसी के साथ जुड़ी इस दौरान वो एक एडवाइजर के तौर पर इस कंपनी में सेवाएं देती रहीं।Amrapali Gan Age, Boyfriend, Family, Biography & More – WikiBio

आजकल आम्रपाली अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं। क्योंकि आम्रपाली की शिक्षा भी कैलिफोर्निया से हुई है इसलिए काम की शुरुआत भी उन्होंने यहीं से की है। आम्रपाली ने FIDM से मर्चेंडाइज मार्केटिंग में डिग्री ली है। कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से पब्लिक रिलेशन और ऑर्गनाइजेशनल कम्युनिकेशन में डिग्री ली है। इसके साथ ही उन्हे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रमाण-पत्र भी मिला है।Amrapali Gan Become the CEO of Onlyfans, Age, Family, Net worth, Wiki, Biography

कैसी वेबसाइट है ओनली फैंस ?
वहीं ओनली फैंस एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो एडल्ट कंटेट प्रोवाइड कराती है। साल 2016 में एडल्ड इंडस्ट्री के बूम को देखते हुए इसकी स्थापना की गई। लेकिन ये वेबसाइट लोगों के बीच कोरोना काल के दौरान फेमस हो गई। क्योंकि लोग आसानी से इससे जुड़कर पैसे कमा सकते थे। इसके लिए बस उन्हें एडल्ट कंटेंट देना होता था। प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी लड़कियां और महिलाएं अपनी न्यूड तस्वीरें बेचती हैं। अभी इस प्लेटफॉर्म के 180 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। आंकड़ों की माने तो 2 मिलियन यूजर्स इसके लिए सामान तैयार करते हैं। जो हर कोई रात के अंधेरे में इस्तेमाल करता है।Amrapali CEO: Who Is OnlyFans CEO Amrapali Gan? All You Need To Know | Must Watch

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में एडल्ट कंटेंट के कई सब्सक्राइबर हैं। इसी का फायदा ऐसी वेबसाइट्स उठाती है। मिनटों में इंटरनेट की मदद ताजा कंटेंट लोगों तक पहुंचाया जाता है। इस तरह के एडल्ट कंटेंट इंडिया में तो बैन है लेकिन एक इंडियन ऐसी वेबसाइट की जिम्मेदारी संभाले ये सुनकर अचंभा जरुर होता है।Meet Amrapali Gan; The New CEO of OnlyFans - The Teal Mango

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *