काका के नाम से पॉपुलर राजेश खन्ना की बायोपिक जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बायोपिक को फराह खान डायरेक्ट करने जा रही हैं। राजेश खन्ना ने लगातार 17 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी।
निर्माता निखिल द्विवेदी ने गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना के राइट्स हासिल कर लिए हैं, जो पहले बेस्टसेलर लीड में सबसे ऊपर रह चुकी है।
वहीं, फराह खान गौतम चिंतामणि के साथ स्क्रिप्ट लिखेगी। यह जानने के लिए हर कोई सांस रोककर इंतजार कर रहा है कि राजेश खन्ना का किरदार आखिर कौन निभाएगा। आपको बता दें कि राजेश खन्ना को लेकर ऐसी दीवानगी थी कि फीमेल फैंस उन्हें खून से चिठियां लिखा करती थीं। उनकी तस्वीरों से शादी किया करती थीं।
निखिल और फराह ने कही ये बात
निखिल द्विवेदी कहते हैं, ‘हां, गौतम चिंतामणि की किताब डार्क स्टार के राइट्स अब मेरे पास हैं और मैं फराह खान से इस फिल्म को बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं। फिलहाल के लिए इतनी ही जानकारी दे सकता हूं।
जैसे ही फिल्म को लेकर कोई बड़ी घोषणा होगी मैं आप लोगों से जरूर शेयर करूंगा। फराह खान ने कहा कि, ‘हां मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और यह बहुत आकर्षक है। हम अभी बातचीत कर रहे हैं इस पर मैं अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती।’
आखिरी खत से किया था डेब्यू
चेतन आनंद की फिल्म आखिरी खत (1966) के साथ अपना डेब्यू करने वाले एक्टर के पास कभी न देखी जाने वाली सफलता के साथ ही उसी तरह की असफलता को भी देखा गया था। जतिन खन्ना के नाम से जन्मे एक्टर को इंडस्ट्री में लोग काका के नाम से बुलाया करते थे।
गौतम चिंतामणि की किताब में जिस तरह से एक्टर को दिखाया गया है और कई अलग पहलुओं को निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित बायोपिक के जरिये बड़े पर्दे पर लाया जाएगा, जो भारत के ऑरिजिनल सुपरस्टार को एक श्रद्धांजलि होगी।