बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को 46वां बर्थडे मना रही हैं। ट्विंकल खन्ना और उनके पिता राजेश खन्ना का बर्थडे एक ही दिन होता है।
ट्विंकल खन्ना के जन्म के वक्त राजेश खन्ना की उम्र 32 साल थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी।
अक्षय कुमार चाहते थे कि ट्विंकल खन्ना शादी के बाद काम करना बंद कर दे। हालांकि, ट्विंकल खन्ना ने ये बात नहीं मानी और मेला साइन कर ली था। ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई और ट्विंकल ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उनके एक्टिंग और स्टैंड अप कॉमेडी करने पर बैन लगाया है। वहीं, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की दो बार सगाई हुई है।अक्षय और ट्विंकल खन्ना की सगाई एक बार टूट गई थी। इसके बाद ट्विंकल काफी अपसेट थीं।
शादी से पहले बनाई थी ये लिस्ट
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी का एक दिलचस्प किस्सा है। शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के परिवार के हर सदस्य की एक लिस्ट बनाई, और अक्षय से सभी की बीमारियो के बारे में पूछा।
वो जानना चाहती थीं कि अक्षय के परिवार में कौन सी बीमारियां हैं और किस बीमारी से उन्हें बचाव करना है। ट्विंकल खन्ना ने साल 2016 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि उनकी मम्मी अक्षय को ‘गे’ समझती है।
उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय ‘गे’ हैं। इसके बाद उन्होंने अक्षय के बारे में पड़ताल करवाई।
बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल
ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड करियर भले ही फ्लॉप रहा लेकिन, वह सबसे सफल लेखिका हैं। ट्विंकल खन्ना अक्षय के साथ केप ऑफ गुड फिल्म्स और मिस फनी बोन जैसे प्रोडक्शन हाउस की भी मालकिन हैं।अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की कुल संपत्ति 2,414 करोड़ रुपए है।
ट्विंकल खन्ना ने कई किताब भी लिखी हैं। ट्विंकल खन्ना और अक्षय दो बच्चों-आरव और नितारा के पेरेंट्स हैं। ट्विंकल खन्ना ने दूसरे बच्चे के लिए अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी कि वह सोच-समझकर फिल्में करेंगे।