बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वह अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कुछ न कुछ अलग करते हैं। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर की है, जिसमें धर्मेंद्र पेडल पावर गेहूं की चक्की पर साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं।
धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी प्रशंसकों को बताते रहते हैं। नये वीडियो क्लिप में धर्मेंद्र बेहद खुश लग रहे हैं और एक साथ दो काम यानी कि गेहूं पीसते और वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बाद धर्मेंद्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर फिल्म के सेट के अलावा अपनी वैकेशन की तस्वीरों और वीडियोज को भी फैंस के लिए शेयर करते हैं।
धर्मेंद्र के इस वीडियो क्लिप ने उनके फैंस को उनकी सुपरहिट फिल्म शोले (1975) के ‘चक्की पीसिंग’ दृश्य की याद दिला दी है। वीडियो में धर्मेंद्र ने मैचिंग ट्राउजर और शूज के साथ व्हाइट स्वेटशर्ट पहना हुआ है और वो एक्सरसाइज साइकिल पर बैठे हुए हैं।
जैसे ही कैमरा उनकी ओर जाता है तो वो हंस कर कहने लगते हैं, “एक्सरसाइज के बहाने पीस रहा हूं। ये करते रहना चाहिए ये एक्सरसाइज के बहाने हैं, आप सभी को प्यार।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने इसके कैप्शन में लिखा है, साइकिल चलाना.. साइकिल चलाना और … चक्की पीसना… और पीसना..और पीसना … हाहा । इस वीडियो में धर्मेंद्र बिना ब्रेक के साइकिल चला रहे हैं। इस वीडियो में उनका जोश देखते ही बनता है। इस उम्र में धर्मेंद्र को ऐसे देख फैंस का दिल खुश हो गया। वीडियो को अब तक 96 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
https://www.instagram.com/reel/CYBgtINvCFK/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल, फिल्म शोले में धर्मेंद्र वीरू के किरदार में थे। जिसमें वो बसंती को पाने के लिए नशे की हालत में पानी की टंकी पर पहुंच जाते हैं और बसंती की मौसी से बात करते हुए कहते हैं कि “अगर मैं मर गया तो पुलिस आएगी और पुलिस आएगी तो बुढ़िया जेल जाएगी, जहां वो चक्की पीसेगी और पीसेगी।”
बता दें कि बॉलीवुड से दूर धर्मेंद्र अपना ज्यादातर वक्त फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं। जहां से अक्सर वो अपने वीडियोज शेयर करते है।