रूमी जाफरी लिखित-निर्देशित और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ दुनिया की 10 बेस्ट फिल्मों में शुमार

Shilpi Soni
4 Min Read

इंटरनेशल मीडिया और एंटरटेनमेंट फर्म “Alpha1Media” ने 21 दिसंबर को दुनिया भर की टॉप10 बेहतरीन फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया की टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों के नाम की चर्चा जोरों पर है।  आइए इस टॉप 10 लिस्ट में शामिल फिल्मों पर गौर फरमाते हैं।

  • स्पाइडर मैन: नो वे होम

Spider-man No Way Home Collection: भारत में इस साल की सबसे पसंदीदा फिल्म  बनी स्पाइडरमैन, दूसरे रविवार की इतनी कमाई - Entertainment News: Amar Ujala

‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ का जादू हर तरफ छाया हुआ है। इस फिल्म ने बच्चों समेत बड़ों का भी दिल छू लिया है। इसी का नतीजा है की मूवी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

  • ड्यून

Amazon.com: Dune Drifter : Phoebe Sparrow, Daisy Aitkens, Simon  Dwyer-Thomas, Alastair Kirton, Marcus Shakesheff: Movies & TV

‘ड्यून’ ने 2021 के सर्वश्रेष्ठ सूचियों में नंबर 2 पर अपनी जगह बना ली है। जिसे लेकर डेनिस विलेन्यूवे काफी खुश हैं। साथ ही फिल्म के दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया गया है।

  •  रॉकी IV: द अल्टीमेट डायरेक्टर्स कट

‘रॉकी IV: द अल्टीमेट डायरेक्टर्स कट’ में 1985 के फेमस स्मैश हिट को एक बेहतरीन नाटक के रूप में दिखाया गया है। ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी और लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है।

  • किंग रिचर्ड

King Richard (2021) |Release Date |Cast | Story | Information - Inter Bio |  INTER BIO

रेनाल्डो मार्कस ग्रीन का ‘किंग रिचर्ड’ कागज पर एक मानक रैग-टू-रिच बायोपिक है, जो पूरी तरह से पसंद करने योग्य एक्टर और किरदारों के जरिए संजोया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए लिस्ट में चौथी जगह हासिल की है।

  •  द मॉरिटानियाई

ISU Summer Movie - "The Mauritanian" - East Idaho News

केविन मैकडोनाल्ड की फिल्म मोहम्मदू औलद सलाही के 2015 के संस्मरण से प्रेरित है, जिसमें 14 साल के लिए ग्वांतानामो बे में बिना किसी आरोप के कैदी के जीवन का विवरण दिया गया है।

  • रेमिनिसेंस

Reminiscence (2021) - IMDb

फिल्ममेकर लिसा जॉय नोलन के जरिए एक उल्लेखनीय रूप से बहादुर फीचर निर्देशन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन करने में सफल रही थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई, यही नतीजा रहा कि इसे नंबर 6 पर जगह दी गई है।

  •  नो टाइम टू डाई

डैनियल क्रेग विदा हो गए। अब वह दोबारा कभी जेम्स बॉन्ड का किरदार करते नहीं दिखेंगे। 15 साल का उनका इस जासूसी दुनिया का सफर एक ऐसे मोड़ पर फिल्म ‘नो टाइम टू डाइ’ में आ पहुंचा, जहां हर हीरो आकर अलविदा कहना चाहेगा। बहुत भावुक पल है ये।

  • चेहरे

Chehre Movie Review Emraan Hashmi Amitabh Bachchan Starrer- Inext Live

रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म की कहीना की बात करें तो, एक बड़ी कंपनी का सीईओ दिल्ली पहुंचने के लिए शॉर्टकट लेता है। बर्फीले तूफान में उसकी गाड़ी खराब होती है और उसे शरण लेनी पड़ती है। यही से कहानी की शुरुआत होती है, उसके गुनाहों को खोला जाता है। सबकी कहानियां किसी न किसी चौराहे पर अतीत में मिलती हैं और ये सब मिलकर हवेली में आने वाले अजनबियों के साथ कानून का खेल खेलते हैं। सीसीटीवी कैमरे में इसे रिकॉर्ड करते हैं और यहां से भागने वालों का आखिर तक पीछा भी करते हैं। फिल्म मेंअमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती जैसे सितारे हैं।

  •  हाउस ऑफ गुच्ची

House of Gucci (2021) - Filmaffinity

वर्ल्ड फेमस फैशन लेबल गुच्ची मजेदार कहानियों को लोगों के सामने पेश करती है और फैंस इसका लुत्फ उठाते देखे जाते हैं। लोगों की पसंद का ही नतीजा है कि फिल्म नंबर 9 पर जगह बनाने में कामयाब रही है।

  • डोंट लुक अप

Dont look up movie review in hindi - entertainig or boring

डायरेक्टर ऐडम मैकाय की ये फ‍िल्म मौजूदा हालात की एक तस्वीर पेश करती है। फ‍िल्म भले ही दुनिया के नष्ट होने और इंसानों के खात्मे से डील कर रही होती है बावजूद इसके भी इसमें जबरदस्त कॉमेडी है। फिल्म लिस्ट में 10वें पायदान पर जगह बनाने में सफल हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *