मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने हिंदी में डब फिल्मों की कमाई के मामले में ‘केजीएफ 1’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘केजीएफ 1’ हिंदी संस्करण ने कुल 44.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने रिलीज के 13वें दिन ही 45.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये फिल्म अब भी हिंदी भाषी राज्यों में शानदार कमाई कर रही है और आने वाले दिनों में इसके सिनेमाघर और बढ़ने के आसार बनते दिख रहे हैं।
फिल्म को दिल्ली में थोड़ा सा नुकसान उठाना पड़ सकता है जहां की सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। फिल्म संगठनों ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को नियमों के साथ फिल्म देखने की अनुमति दे दें। फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
लंबे अरसे तक सेट मैक्स चैनल और यूट्यूब पर अल्लू अर्जुन की डब फिल्में देखते रहे हिंदी पट्टी के दर्शकों को उनकी फिल्म थिएटर में हिंदी में पहली बार देखने को मिली है। दिल्ली में सिनेमाघर बंद होने के पहले तक तमाम सिनेमाघरों में इस फिल्म की टिकटें ब्लैक तक में बिकती देखी गई हैं। फिल्म के निर्देशक सुकुमार भी मानते हैं कि ये लोगों का अल्लू अर्जुन के लिए बरसों से दबा हुआ प्यार है जो उनको सिनेमाघर के बड़े परदे पर देखने के लिए ना जाने कब से बेताब रहा।
अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने बॉक्सऑफिस पर भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म तेजी से हिंदी पट्टी में 50 करोड़ रुपये का कारोबार करने की तरफ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 45.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ और इसी के साथ इसने फिल्म ‘केजीएफ 1’ का हिंदी पट्टी में 44.09 करोड़ रुपये कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब तक के डब फिल्मों में बाहुबली कंक्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ है जिसने 189.55 करोड़ रुपये कमाए। प्रभास की फिल्म ‘साहो’ 142.95 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर है ‘बाहुबली द बिगनिंग’ जिसने 118.7 करोड़ रुपये की कमाई अपने हिंदी संस्करण से की थी। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अब तक ‘केजीफ चैप्टर 1’ अपनी 44.09 करोड़ रुपये की कमाई के साथ काबिज थी। फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने अब इसे यहां से हटाकर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है।