फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाले ऐक्ट्रेस मालविका राज अब काफी ग्लैमरस नजर आती हैं। मालविका इस वक्त अपनी बॉलिवुड फिल्म ‘स्क्वॉड’ को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में करीना के बचपन वाले किरदार यानी poo के रोल में मालविका भले ही छोटे रोल में दिखी हों, लेकिन वह पर्दे पर दर्शकों को याद रह गईं। मलविका को नोंकझोंक ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था जो इस फिल्म में रितिक रोशन के बचपन के किरदार के साथ नजर आया था।
मालविका अपनी अगली फिल्म ‘स्क्वॉड’ में डैनी डेंजोंगपा के बेटे के साथ नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, इससे पहले मालविका इमरान हाशमी के साथ ‘कैप्टन नवाब’ को लेकर चर्चा में ऱही थीं।
फिल्म की कहानी भारतीय सेना के इर्द-गिर्द थी और बताया जाता है कि इस कहानी को मंजूरी नहीं मिली और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब मालविका डैनी डेनजोंगपा के बेटे Rinzing Denzongpa के साथ नजर आएंगी।
मालविका ने बताया कि वह करिश्मा कपूर की बड़ी फैन हैं। वह सलमान और गोविन्दा के साथ करिश्मा की फिल्में देखकर ही बड़ी हुई हैं। उनकी स्टाइल और डांस की वह जबरदस्त दीवानी हैं
मालविका रणबीर कपूर के साथ फिल्म करना चाहती हैं। वह उनके नेचुरल ऐक्टिंग की दीवानी हैं। मालविका फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से हैं और इसी वजह से उन्हें कम उम्र में सेट पर एक्सपोज़र जरूर मिला। मालविका के पापा बॉबी राज फेमस डायरेक्टर और प्रड्यूसर हैं।
मालविका ने बताया, ‘जब मुझे फिल्म कभी खुशी कभी गम मिली तो मैं काफी एक्साइटेड थी क्योंकि मुझे मेरा अपना मेकअप रूम मिला था। मैं जैसे सातवें आसमान पर थी। 20 साल तक मैं इसी ज़ोन में रही।
मालविका ने बताया वह रिंज़िंग डेनज़ोंगपा को बचपन से जानती हैं और उनके साथ काम करना काफी अच्छी अनुभव रहा है। मालविका सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अक्सर वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर किया करती हैं। मालविका अपनी पहली ही फिल्म से धमाल मचाने की पूरी तैयारी में नजर आ रही हैं।