निया शर्मा छोटे पर्दे की उन मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस साल निया शर्मा ने अपने गानों में भी बोल्ड अंदाज दिखाया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच निया की एक पुरानी फोटो सामने आई है जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। निया की ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
निया शर्मा को पहचानना हुआ मुश्किल
निया शर्मा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसे कोई भी एक नजर में देखकर नहीं बता पाएगा कि फोटो में निया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि निया कार की बोनट पर बैठी हुई हैं और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं। अभी की तुलना उनका लुक भी बदला हुआ नजर आ रहा है। अक्सर बोल्ड और ग्लैमरस आउटफिट में नजर आने वालीं निया सिंपल कपड़ों में दिख रही हैं। कैप्शन में निया ने बताया कि उनकी यह फोटो साल 2012 की है।
दोस्त उड़ाते थे कपड़ों का मजाक
निया ने कुछ समय पहले बताया था कि फैशन चॉइस को लेकर दोस्त उनका मजाक उड़ाया करते थे। निया ने एक इंटरव्यू में बताया “मुझसे कहा गया कि मैं अजीब तरह की लिपस्टिक्स क्यों यूज करती हूं? ये अच्छे नहीं लगते हैं। फिर मुझे बोला गया कि अवॉर्ड शोज में नेकेड होकर क्यों घूमती रहती हो? नेकेड तो मैंने इंग्लिश में बोला है, लेकिन मुझे तो हिंदी में कहा गया था।”
निया ने इस शो से शुरू किया अपना करियर
निया शर्मा ने पॉपुलर टीवी सीरियल ‘काली एक अग्निपरीक्षा’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से मिली। इस सीरियल में निया ने ‘रोशनी’ का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके अलावा निया शर्मा ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन’ जैसे शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। कुछ दिनों पहले निया का म्यूजिक वीडियो ‘गरबे की रात’ रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने बहुत प्यार दिया।